कश्मीर मसले पर PM इमरान खान के भाषण की 5 बड़ी धमकियां
अनुच्छेद 370 का फैसला भारत सरकार ने अपने देश के लिए लिया है, लेकिन पाकिस्तान में इसको लेकर हलचल मची हुई है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र में अनुच्छेद 370 के जरिए जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस का दर्जा खत्म किए जाने पर नाराजगी जताते हुए भारत के खिलाफ काफी कुछ कहा.
नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 के जरिए जम्मू-कश्मीर को मिले स्पेशल स्टेट्स का दर्जा खत्म करते हुए उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है. उसके सारे विशेषाधिकार खत्म कर दिए हैं, लेकिन भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को खूब मिर्ची लगी है. मंगलवार को पाकिस्तान के संसद में बुलाई गई संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री इमरान खान ने इशारों-इशारों में भारत को कई धमकी भी दे डाली.
Advertisement
फैसला भारत सरकार ने अपने देश के लिए लिया है, लेकिन पाकिस्तान में इसे लेकर हलचल मची हुई है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र में अनुच्छेद 370 के जरिए जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेट्स का दर्जा खत्म किए जाने पर नाराजगी जताते हुए भारत के खिलाफ काफी कुछ कहा. इमरान के भाषण में अपने देश की अर्थव्यवस्था और हालात पर चर्चा कम और भारत को लेकर धमकी ज्यादा थी. आइए... जानते हैं इमरान की ओर से अप्रत्यक्ष रूप से भारत को दी गई 5 बड़ी धमकियां.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि हम हर स्तर पर भारत के खिलाफ संघर्ष करेंगे. बदले हालात में अगर जंग भी हुई तो हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे. भारत में मुसलमान संकट में है. दुनिया ने इस पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन हमें इसे दुनियाभर में ले जाएंगे.
इमरान खान ने संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हम कश्मीर के मसले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को बताएंगे कि बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) की नस्लभेदी विचारधारा के अंदर भारत में अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह का सलूक हो रहा है.
प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से संसद के संयुक्त सत्र में अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देते हुए कहा गया कि भारत अगर इसी राह पर चलता रहा तो और पुलवामा अटैक होंगे. पाकिस्तान का पुलवामा हमले में किसी तरह का हाथ नहीं था, भारत भी यह बात अच्छी तरह से जानता है.
इमरान खान ने अपने करीब घंटेभर के संबोधन में कहा कि हम दोनों परमाणु संपन्न देश हैं. किसी तरह के संघर्ष में उलझ नहीं सकते. हम चाहते हैं कि बातचीत के जरिए विवाद खत्म किया जाए.
कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव केस में मात खाने वाले इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर मसले पर कहा कि हम इसे देख रहे हैं कि किस तरह से इस मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ले जाया जा सकता है.