Advertisement

'इमरान खान Certified चोर और झूठे', तोशखाना केस में पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का तंज

प्रधानमंत्री शरीफ ने लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खान को "प्रमाणित झूठा और चोर" बताया है. हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि यह खुशी का क्षण नहीं है, बल्कि "प्रतिबिंब" का पल है. उन्होंने कहा कि इमरान खान को उपहारों की नीलामी करनी चाहिए थी और आय को सरकारी खजाने में जमा करना चाहिए था.

शाहबाज शरीफ और इमरान खान शाहबाज शरीफ और इमरान खान
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

इमरान खान के तोशखाना मामले में दोषी पाए जाने और संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनको 'सर्टिफाइड चोर' करार दिया. दरअसल, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को 70 वर्षीय इमरान खान को राज्य के उपहारों को बेचकर पैसे जुटाने की जानकारी नहीं देने के चलते चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करते हुए 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री शरीफ ने लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खान को "प्रमाणित झूठा और चोर" बताया है. हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि यह खुशी का क्षण नहीं है, बल्कि "प्रतिबिंब" का पल है. खान ने राज्य के डिपॉजिटरी या तोशखाना से रियायती मूल्य पर खरीदे गए उपहारों को भारी मुनाफे पर बेचा, जबकि उन्हें (इमरान खान) उपहारों की नीलामी करनी चाहिए थी और आय को सरकारी खजाने में जमा करना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि उन्हें भी एक बार कैबिनेट डिवीजन से राज्य के उपहारों को खऱीदने के लिए पत्र मिला था. शरीफ ने बताया, मैंने पत्र का उत्तर देते हुए कहा, 'नहीं, धन्यवाद' और तोशाखाना में [उपहार] जमा कर दिया."

शरीफ ने कहा कि सरकारी उपहारों को अब प्रधानमंत्री आवास में प्रदर्शित किया जा रहा है ताकि इस धारणा को दूर किया जा सके कि वे गायब हो गए हैं. उन्होंने इमरान खान पर स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करके इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके में अपना बनिगला घर बनाने और बाद में सत्ता में रहने के दौरान इसे वैध बनाने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

शरीफ ने खान के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अयोग्यता के फैसले में पूर्व प्रधानमंत्री और उनके भाई नवाज शरीफ शामिल थे. प्रधानमंत्री ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने पर पाकिस्तान को बधाई भी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement