Advertisement

PAK पीएम निजी दौरे पर थे, इसलिए ली गई तलाशी: अमेरिकी अधिकारी

अमेरिका के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की अमेरिका में एक हवाईअड्डे पर तलाशी ली गई क्योंकि वह एक निजी दौरे पर थे.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

अमेरिका के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की अमेरिका में एक हवाईअड्डे पर तलाशी ली गई क्योंकि वह एक निजी दौरे पर थे.

अमेरिकी दूतावास में उप प्रवक्ता एलेक्जेंडर मैकलारेन ने कहा, 'मेरी यह समझ है कि यदि किसी देश के प्रमुख बिना राजनयिक पासपोर्ट के निजी यात्रा करते हैं, तो वह एक निजी नागरिक के तौर पर यात्रा कर रहे होते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें उसी तरह की सुरक्षा तलाशी से गुजरना होगा जैसे कि हम और आप गुजरते हैं.' उन्होंने कहा, स्पष्ट रूप से आधिकारिक दौरा एक अलग मामला है.

Advertisement

बता दें कि अमेरिका से बिगड़ते रिश्तों के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. पाक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी अमेरिका दौरे पर गए थे. इसी दौरान उन्हें इस अपमानजनक वाकये का सामना करना पड़ा. एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए देखा जा रहा है. पाक पीएम की चेकिंग से ठीक पहले अमेरिका ने सात पाकिस्तानी कंपनियों को परमाणु व्यापार के शक में बैन कर दिया था.

बीमार बहन से मिलने US गए थे अब्बासी

पीएम अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए निजी दौरे पर अमेरिका गए थे. हालांकि, इस दौरान वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले. हालांकि, पाक मीडिया कह रहा है कि प्राइवेट दौरे पर भी ऐसी चेकिंग होना देश की बेइज्जती है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement