Advertisement

'मोहब्बतनामा नहीं... मजबूरी', PM मोदी को शहबाज शरीफ की बधाई पर क्या बोले PAK रक्षा मंत्री?

पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पाकिस्तान से भी प्रतिक्रिया आई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को बधाई दी. लेकिन अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलने का काम किया है.

शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है (Photo- Reuters/PTI) शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है (Photo- Reuters/PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी जीत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बधाई दी. लेकिन बधाई देने के कुछ समय बाद ही पाकिस्तान अपने पुराने तेवर में आ गया है. अब शहबाज की बधाई को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि बधाई संदेश को 'प्यार का पैगाम' न समझा जाए बल्कि कूटनीतिक मजबूरी के चलते पीएम मोदी को बधाई दी गई है.

Advertisement

पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज के प्रोग्राम कैपिटल टॉक में बोलते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'ये संदेश एक औपचारिक संदेश होता है...कूटनीतिक मजबूरी होती है... हमने कौन सा उन्हें (पीएम मोदी को) मोहब्बतनामा लिख दिया है.' 

ख्वाजा आसिफ ने जहर उगलते हुए कहा, 'पाकिस्तान ये कभी नहीं भूलेगा कि मोदी भारत के मुसलमानों के कातिल हैं. उनका तो पूरा राजनीतिक करियर ही मुसलमानों के खिलाफ रहा है. जब शहबाज शरीफ आए थे तब उन्होंने हमें मुबारकबाद दी थी इसलिए भी दे दिया...'

इसी प्रोग्राम में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता गौहर खान ने भी पीएम मोदी को बधाई दिए जाने पर अपनी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि भारत के साथ हमारा अनुच्छेद 370 का मामला रहेगा. भारत के मुसलमानों ने इस चुनाव में मोदी को रिजेक्ट कर दिया है. उनके अपने लोगों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया...वो अपने दम बहुमत हासिल नहीं कर पाए...बीजेपी को लोगों ने रिजेक्ट किया है. बीजेपी की तरफ से कोई एक मुसलमान चुनकर नहीं आया.'

Advertisement

शहबाज शरीफ ने दी थी मोदी को पीएम बनने की बधाई

लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार 272 के बहुमत से चूक गई और उसे महज 240 सीटें ही हासिल हुई जिसके बाद उसे एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनानी पड़ी है. रविवार को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दुनियाभर के नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए बधाई दी. शहबाज शरीफ ने लिखा, 'भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई.'

वहीं, पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को दिल खोलकर बधाई दी है. नवाज शरीफ ने लिखा, 'तीसरी बार पद संभालने के लिए मोदी जी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. हालिया चुनाव में आपकी पार्टी की सफलता दिखाती है कि आपके नेतृत्व में जनता का विश्वास कायम है. आइए हम नफरत को उम्मीद में बदलें और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं.'

नवाज शरीफ के इस ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, 'आपके संदेश के लिए धन्यवाद. भारत के लोग हमेशा शांति, सुरक्षा और प्रगतिशील विचारों के लिए खड़े हैं. हमारे लोगों की भलाई और सुरक्षा को बढ़ाना हमेशा हमारी प्राथमिता रहेगी.' 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement