Advertisement

तुर्की के दौरे को लेकर हुई फजीहत, फिर भी नहीं माने शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दो दिवसीय यात्रा पर तुर्की रवाना हुए हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान वो राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन से मिलकर भूकंप प्रभावितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे. शरीफ इस दौरान भूकंप प्रभावित लोगों से भी मिलेंगे.

तुर्की के लिए रवाना होते पीएम शरीफ (Photo- President PMLN/Twitter) तुर्की के लिए रवाना होते पीएम शरीफ (Photo- President PMLN/Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को तुर्की जा रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम शरीफ अपनी यात्रा के दौरान 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से हुए जान-माल के नुकसान पर व्यक्तिगत रूप से संवेदना व्यक्त करेंगे. शहबाज शरीफ ने भी ट्वीट कर कहा है कि वो पाकिस्तान की सरकार और उसके लोगों का तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता का संदेश लेकर तुर्की रवाना हो रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, शहबाज शरीफ ने भूकंप के दूसरे दिन ही यह घोषणा कर दी थी कि 8 फरवरी को वो भूकंप प्रभावित तुर्की जाकर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे. लेकिन दौरे के दिन ही उनकी यात्रा को स्थगित कर दिया गया. इसके पीछे खराब मौसम और तुर्की में चल रहे राहत प्रयासों को बताया गया.

लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि खुद तुर्की ने शरीफ को अपने देश आने से फिलहाल रोक दिया है ताकि सरकार का पूरा ध्यान राहत और बचाव कार्य पर रहे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ऐसे वक्त में तुर्की के दौरे को लेकर पाकिस्तानी राजनयिकों ने भी आलोचना की. पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने कहा कि ऐसे कदम नहीं उठाने चाहिए जिनसे मुल्क को शर्मिंदा होना पड़े.

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि विदेश मंत्रालय ने पीएम शरीफ की यात्रा को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शहबाज शरीफ तुर्की की राजधानी अंकारा में अपने प्रवास के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

प्रेस रिलीज में कहा गया, 'पीएम शरीफ तुर्की में भूकंप से जीवन के नुकसान और भारी तबाही को लेकर पूरे पाकिस्तान की ओर से राष्ट्रपति एर्दोगन से व्यक्तिगत रूप से मिलकर हार्दिक संवेदना व्यक्त करेंगे.'

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि शहबाज शरीफ दक्षिण तुर्की में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. यहां वो पाकिस्तान की रेस्क्यू टीम से भी मिलेंगे और भूकंप पीड़ितों से बात करेंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शरीफ का यह दौरा मुश्किल वक्त में तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े होने का प्रतीक है. इस दौरान पाकिस्तान के पीएम तुर्की को राहत सामग्री भेजते रहने की अपनी प्रतिबद्धताओं को दोहराएंगे.

शहबाज शरीफ ने अपनी तुर्की यात्रा की जानकारी ट्विटर के जरिए भी दी है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं पाकिस्तान के लोगों और सरकार से हमारे तुर्की भाइयों और बहनों के प्रति अटूट एकजुटता और समर्थन के संदेश के साथ तुर्की के लिए रवाना हो रहा हूं. दो देशों में रहने वाले हम लोगों में एक ही
राष्ट्र की भावना है. हम उनके नुकसान को अपना नुकसान मानते हैं.

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, 'प्राकृतिक आपदाएं, जैसे तुर्की और सीरिया में भूकंप आया, कोई एक अकेली सरकार इसकी तबाही को संभाल नहीं सकती. कोई भी देश, चाहे वो कितना भी साधन संपन्न क्यों न हो, इस तीव्रता के भूकंप की तबाही से अकेले नहीं निपट सकता. यही वक्त है जब पूरी दुनिया को  पीड़ित मानवता की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement