Advertisement

तुर्की को भारत भेज रहा मदद, अब शहबाज शरीफ ने किया ये ऐलान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वो तुर्की और सीरिया के लोगों की हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने एक बैठक में पाकिस्तानी मंत्रियों और अधिकारियों से कहा कि वो भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए फंडिंग को लेकर जागरूकता बढ़ाएं. शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान आने वाले दिनों में और अधिक राहत सामग्री तुर्की और सीरिया में भेजेगा.

पाकिस्तान सीरिया और तुर्की को मदद भेज रहा है (Photo-AFP Via Getty images) पाकिस्तान सीरिया और तुर्की को मदद भेज रहा है (Photo-AFP Via Getty images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 33 हजार हो गया है. भूकंप प्रभावितों की मदद करने के लिए जो देश आगे आए हैं, उनमें पाकिस्तान भी शामिल है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान राहत सहायता भेजकर तुर्की और सीरिया के भूकंप प्रभावित भाइयों और बहनों की मदद करना जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि तुर्की के भूकंप प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए फंड का इस्तेमाल सीरिया के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए भी किया जाएगा.

Advertisement

पाकिस्तानी पीएम ऑफिस के मीडिया विंग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पीएम शरीफ ने तुर्की और सीरिया के भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए पाकिस्तान की ओर से चल रहे राहत प्रयासों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.

पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार, योजना मंत्री अहसान इकबाल, सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब और उच्च पाकिस्तानी अधिकारियों को संबोधित करते हुए पीएम शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान तुर्की और सीरिया में राहत सामग्री की आपूर्ति का सारा खर्च वहन करेगा.

पाकिस्तान के अखबार पाकिस्तान टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी पीएम ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को भूकंप पीड़ितों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी वस्तुओं को खरीदने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तुर्की को मदद पहुंचाने के लिए हवाई रास्ते के साथ-साथ सड़क और समुद्री मार्ग का भी इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement

इस दौरान शहबाज शरीफ ने अपने मंत्रियों से कहा कि सीरिया और तुर्की की मदद के लिए फंड जमा करने के लिए अभियान चलाया जाए जिसमें शिक्षण संस्थानों से भी मदद के लिए संपर्क किया जाए. उन्होंने धार्मिक मामलों के मंत्रालय से कहा कि वो उलेमाओं की मदद से धार्मिक संस्थानों में जागरूकता फैलाए और फंड जमा करे.

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने हवाई मार्ग के जरिए तुर्की में सर्दियों के लिए विशेष टेंट, कंबल, रजाई और गर्म कपड़े सहित राहत सामग्री की एक बड़ी खेप भेजी है. रविवार को पाकिस्तान ने 21 ट्रक राहत सामग्री दोनों देशों की ओर रवाना किया था. पाकिस्तान आने वाले दिनों में 1600 टन राशन तुर्की और सीरिया को सड़क और समुद्री मार्गों से भेजेगा.

पाकिस्तानी पीएम ने बैठक में आगे जानकारी दी कि एनडीएमए ने तुर्की सीरिया में प्रभावित लोगों को राहत सामग्री देनी शुरू कर दी है.

शरीफ जाने वाले थे तुर्की लेकिन...

तुर्की में भूकंप के अगले दिन ही पाकिस्तान की तरफ से ऐलान किया गया कि पीएम शरीफ तुर्की जाकर प्रभावितों के प्रति अपनी संवेदन व्यक्त करेंगे. लेकिन अपने संभावित दौरे के दिन ही शहबाज शरीफ ने अपना तुर्की दौरा रद्द कर दिया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि तुर्की ने ही शरीफ को अपने देश आने से रोक दिया.

Advertisement

तुर्की के प्रधानमंत्री रेचेप तैय्यप एर्दोगन के पूर्व विशेष सहायक आजम जमील ने भी ट्वीट कर इशारों-इशारों में शरीफ को तुर्की न आने के लिए कह दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि तुर्की इस समय केवल अपने देश के लोगों की देखभाल करना चाहता है, किसी मेहमान की मेजबानी नहीं. इसलिए कृप्या राहत कर्मचारियों को ही भेजें.

पीएम शरीफ का तुर्की दौरा रद्द करने के पीछे भूकंप के बाद चल रहे राहत कार्य और खराब मौसम को जिम्मेदार बताया गया. पीएम शरीफ का दौरा रद्द किए जाने की चर्चा भारत में खूब हो रही है. कहा जा रहा है कि भारत 'ऑपरेशन दोस्त' के जरिए तुर्की में राहत और बचाव कार्य में जोर-शोर से लगा है जिसकी तुर्की के राजनयिक खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं, तुर्की का करीबी दोस्त पाकिस्तान अपनी ही कूटनीति में पछाड़ खा रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement