Advertisement

पाकिस्तान: इमरान खान पर हमले के लिए इतने में खरीदी गई पिस्तौल, दो संदिग्ध गिरफ्तार

इमरान खान पर गुरुवार यानी 3 नवंबर को पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर आजादी मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान जब उनका ये कारवां इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा था, तभी हमलावर ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें इमरान खान समेत कई लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को हमला हुआ. जिसमें उन्हें दोनों पैरों में गोली लगी है. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन्होंने ही हमलावर नवीद मोहम्मद बशीर को पिस्तौल और गोलियां बेची थी. आरोपी से इसके लिए 20 हजार रुपये लिए गए थे.

Advertisement

बता दें कि इमरान खान गुरुवार यानी 3 नवंबर को पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर आजादी मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान जब उनका ये कारवां इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा था, तभी हमलावर ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें इमरान खान समेत कई लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो अन्य संदिग्धों - वकास और साजिद बट्ट ने बशीर को एक पिस्तौल और गोलियां 20,000 रुपये में बेची थीं. पुलिस ने बताया कि पिस्तौल का न तो कोई लाइसेंस था और न ही इस पर कोई नंबर था. बताया जा रहा है कि दोनों को पंजाब प्रांत के वजीराबाद से गिरफ्तार किया गया है.

4 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंचना था 

Advertisement

गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में इमरान खान सत्ता से बेदखल हो गए थे. उनकी अपनी ही पार्टी में बगावत हो गई थी. इसके बाद शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बन गए थे. तब से ही इमरान सेना और सरकार के खिलाफ मुखर हैं. इमरान ने 28 अक्टूबर को लाहौर से मार्च की शुरुआत की थी. इस मार्च को 4 नवंबर को राजधानी इस्लामाबाद पहुंचना था, जहां इमरान एक रैली करने वाले थे. 

इमरान लगातार सरकार से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इमरान को इस्लामाबाद में रैली करने की इजाजत नहीं मिली थी. इमरान पर हमले के बाद अब 11 नवंबर को मार्च के इस्लामाबाद में पहुंचने की संभावना है. इमरान की पार्टी ने हमले के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर को जिम्मेदार ठहराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement