Advertisement

इमरान खान की बढ़ती जा रही मुश्किलें, अब पूर्व PM पर दर्ज हुआ आतंकवाद का केस

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच शनिवार को हुई हिंसक झड़प में 25 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को पार्टी नेताओं को गिरफ्तार किया था. साथ ही कई फरार नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही तोशखाना मामले में गिरफ्तार होने से बच गए हैं. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान की सड़क से लेकर इमरान खान के घर तक जमकर उत्पाद मचाने और सुरक्षाबलों से हिंसक झड़प के चलते पाकिस्तानी पुलिस ने रविवार को इमरान खान और एक दर्जन से अधिक पीटीआई नेताओं के खिलाफ तोड़फोड़, सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने और न्यायिक परिसर के बाहर अशांति पैदा करने के आरोप में आतंकवाद का मामला दर्ज किया है. पाकिस्तानी सरकार के एक्शन से साफ है कि वो इमरान खान को बख्शने वाली नहीं हैं. 

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच शनिवार को हुई हिंसक झड़प में 25 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को पार्टी नेताओं को गिरफ्तार किया था. साथ ही कई फरार नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था. जियो न्यूज के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में करीब 17 पीटीआई नेताओं का नाम शामिल किया गया है.

एफआईआर में कहा गया है कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी और कोर्ट परिसर के मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान आगजनी, पथराव करने और न्यायिक परिसर की इमारत को तोड़ने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. FIR के मुताबिक, "लगभग दो पुलिस वाहनों और सात मोटरसाइकिलों को जला दिया गया और एसएचओ के आधिकारिक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया"

Advertisement

बता दें कि शनिवार को 70 वर्षीय इमरान खान अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उनका काफिले भी था. इमरान के सुनवाई में पहुंचने के साथ ही 10,000 से अधिक सशस्त्र पंजाब पुलिस कर्मियों ने लाहौर में इमरान के ज़मा पार्क आवास पर धावा बोल दिया और उनकी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. यहां इमरान के घर के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई गई बैरिकेड्स को पुलिसकर्मियों ने हटाया और उनके सैकड़ों समर्थकों को खदेड़ दिया था. पुलिस ने घर के मेन गेट और दीवारों को तोड़कर घर की तलाशी ली. जिसका विरोध पीटीआई कार्यकर्ताओं ने किया और देखते ही देखते यहां हिंसक झड़प हो गई. जिसमें कई कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. 

पुलिस अधिकारियों पर दर्ज कराएंगे केस: फवाद चौधरी

पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने रविवार को कहा कि पार्टी खान के आवास पर "अवैध कार्रवाई" और हिंसा में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी. उन्होंने ट्वीट किया, "आज, कानूनी टीम की एक बैठक बुलाई गई है. जिस तरह से पुलिस ने इमरान खान के निवास में लाहौर हाईकोर्ट के फैसले की अवहेलना की, उन्होंने घर की पवित्रता के हर नियम को रौंद दिया. चीजें चोरी हो गईं. वे जूस के डिब्बे भी ले गए. निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया गया. अदालत के आदेश की अवहेलना अक्षम्य है. हाईकोर्ट को अपने फैसले की रक्षा करनी चाहिए. अवैध कार्रवाई करने वाले और हिंसा में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों पर मामले दर्ज कराए जा रहे हैं."

Advertisement

इमरान के घर मिले पेट्रोल बम और गोला-बारूद: IG 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के IG डॉ. उस्मान अनवर ने शनिवार को बताया था कि इमरान खान के जमा पार्क स्थित घर के सामने से पेट्रोल बम के साथ-साथ बड़ी तादाद में गोला-बारूद भी बरामद किया गया. मौके पर बंकर और रेत के बोरे भी पाए गए. पुलिस का अनुमान है कि इमरान के समर्थकों ने उनके घर को नो-गो एरिया में तब्दील कर दिया था. IG ने बताया कि इमरान के घर की तलाशी लेने से पहले पुलिस ने PTI के शीर्ष नेतृत्व से बात की थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि इस समय इमरान खान घर पर मौजूद नहीं हैं. पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम पर पथराव किया या गुलेल चलाई. उन्होंने दावा किया कि झड़प के बाद भी पुलिस ने किसी भी प्रदर्शनकारी पर एक भी गोली नहीं चलाई.

क्या है तोशाखाना मामला? 

इमरान खान पर तोहफों में धांधली का आरोप लगा है. साल 2018 में देश के पीएम के तौर पर उन्हें यूरोप और खासकर अरब देशों की यात्रा के दौरान बहुत से कीमती तोहफे मिले थे. कथित तौर पर बहुत से गिफ्ट्स को इमरान ने डिक्लेयर ही नहीं किया, जबकि कई तोहफों को असल के काफी कम कीमत पर खरीद लिया और बाहर जाकर बड़ी कीमत पर बेच दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement