Advertisement

पाकिस्तान की सियासी सूरत 24 घंटे में बदली, इमरान खान बस केयरटेकर PM, जानिए अब क्या-क्या हो सकता है?

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में अब राजनीतिक के साथ-साथ संवैधानिक संकट भी खड़ा हो गया है. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और असेंबली भंग करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.

पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम इमरान खान पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • पाकिस्तान का संकट सुप्रीम कोर्ट से सुलझेगा
  • SC ने सही ठहराया तो 90 दिन में चुनाव

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान की सियासी सूरत 24 घंटे में ही पूरी तरह बदल गई. 5 साल तक सत्ता में बने रहने का दावा करने वाले इमरान खान 4 साल भी पूरे नहीं कर सके. इमरान खान अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहे. हालांकि, वो अब भी 15 दिन तक केयरटेकर प्रधानमंत्री बने रहेंगे. इमरान खान की सिफारिश पर असेंबली भंग कर दी गई है. अब फिर से यहां चुनाव कराए जाएंगे.

Advertisement

24 घंटे में पाकिस्तान में क्या-क्या हुआ?

- अविश्वास प्रस्ताव खारिजः प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने खारिज कर दिया. उन्होंने इस अविश्वास प्रस्ताव को 'विदेशी साजिश' बताते हुए खारिज कर दिया. कासिम सूरी ने ये भी कहा कि पीएम के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 'असंवैधानिक' है. उन्होंने सदन की कार्यवाही को 25 अप्रैल तक स्थगित कर दी.

- असेंबली भंगः अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की. उन्होंने असेंबली भंग कर नए सिरे से चुनाव कराने की सिफारिश की. इमरान खान की सिफारिश के बाद आरिफ अल्वी ने निचले सदन नेशनल असेंबली को भंग कर दिया. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद इमरान ने देश को संबोधित करते हुए अविश्वास प्रस्ताव को 'विदेशी साजिश' बताया. बाद में इमरान खान आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री पद से हट गए.

Advertisement

- सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया- पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की बेंच कर रही है. अब चीफ जस्टिस तय करेंगे कि अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने और असेंबली भंग करने में संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया या नहीं.

ये भी पढ़ें-- Political Crisis in Pakistan: इमरान खान के सुपर ओवर की वो 6 'गेंद', जिन पर विपक्ष का हुआ गेम ओवर

दो बातें, जो अब आगे हो सकती हैं

1. सुप्रीम कोर्ट सारी प्रक्रिया को असंवैधानिक बता दे

पाकिस्तान के सियासी संकट का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इस पर आज भी सुनवाई होनी है. अब विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद है. पाकिस्तान के संविधान के जानकार सलमान अकरम राजा ने बताया कि डिप्टी स्पीकर ने जिस तरह अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया और फिर असेंबली को भंग किया गया, वो असंवैधानिक है.

सलमान राजा बताते हैं कि अब पूरे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि पूरा मामला डिप्टी स्पीकर से जुड़ा है. अगर सुप्रीम कोर्ट कहता है कि अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने को संवैधानिक बताता है तो असेंबली भंग करने की प्रधानमंत्री की सिफारिश भी गलत साबित हो जाएगी.

हालांकि, जानकार मानते हैं कि पाकिस्तान में जो कुछ हुआ, वो असंवैधानिक था. सुप्रीम कोर्ट बार के अध्यक्ष अहसान भून ने कहा कि प्रधानमंत्री और डिप्टी स्पीकर ने असंवैधानिक कदम उठाया है. भारत के भी वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे असंवैधानिक बताया है.

Advertisement

2. 90 दिन में चुनाव कराए जाएंगे

पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद ने बताया कि इमरान खान अगले 15 दिन तक केयरटेकर प्रधानमंत्री बने रहेंगे. उसके बाद किसी को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगले 90 दिन में पाकिस्तान में दोबारा आम चुनाव कराए जाएंगे.

शेख राशिद ने बताया कि अब जो चुनाव कराए जाएंगे, उसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष को खुश होना चाहिए कि अगला चुनाव EVM से नहीं कराया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-- पाकिस्तानः सियासी संकट में घिरे इमरान खान ने चले तुरुप के 3 पत्ते, ऐसे भंग करवाई असेंबली

पंजाब की कुर्सी भी फंसी!

पाकिस्तान का पंजाब सबसे अहम राज्य है. यहां इमरान की पार्टी PTI की सरकार थी. अपने सहयोगी को साथ लाने के लिए इमरान ने पिछले हफ्ते ही अपने सीएम उस्मान बजदर का इस्तीफा ले लिया था. इमरान ने इसके बाद MQM-P के चौधरी परवेज इलाही को सीएम उम्मीदवार बनाया था. पंजाब में कल मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर वोटिंग होनी थी, लेकिन उससे पहले ही इमरान ने वहां के गवर्नर चौधरी सरवर को बर्खास्त कर दिया. इसके बाद यहां की असेंबली भी 6 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement