पाकिस्तान में आज से 'शहबाज युग' की शुरुआत हो गई है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुन लिया है. शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष हैं. कल तक शहबाज शरीफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता थे, लेकिन आज से शहबाज 'वजीर-ए-आजम' होंगे. शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. पाकिस्तान की राजनीतिक उठापटक से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां जुड़े रहें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपने विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें. साथ ही अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें.
शहबाज के पीएम बनने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने आजतक से कहा कि जब कहेंगे तब पाकिस्तान लौट जाएंगे.
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ ले रहे हैं. बता दें कि सीनेट के चेयरमैन उन्हें शपथ दिला रहे हैं.
नवाज शरीफ की बेटी ने अपने चाचा शहबाज शरीफ को गले लगाया. इस दौरान वह भावुक हो गईं. बता दें कि उनके पिता नवाज शरीफ इस वक्त लंदन में हैं. वहीं शहबाज को पाकिस्तान का नया पीएम चुन लिया गया है.
बिलावल भुट्टो जरदारी ने शहबाज को पीएम चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि शहबाज और उनकी सरकार के सामने बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. साथ ही कहा कि हमारी प्रतिबद्धता पूरी हुई है. हमने लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए पीएम को हटाया. बिलावल ने कहा कि हम चुनावी सुधारों, लोकतंत्र की बहाली और सभी के लिए समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी तबीयत खराब होने पर छुट्टी पर चले गए हैं. बता दें कि वह देश के नए पीएम शहबाज शरीफ को शपथ नहीं दिलाएंगे. अब सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी शहबाज को शपथ दिलाएंगे.
सत्ता में आते ही शहबाज शरीफ ने बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि उन्होंने पेंशन में 10% की वृद्धि की घोषणा की है. इसके साथ ही न्यूनतम मजदूरी दर 25,000 रुपये रखी गई है.
पाकिस्तान की संसद से एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि नेशनल असेंबली का सत्र 16 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने बेचैनी की शिकायत की है. इसके बाद डॉक्टर ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. बता दें कि डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है.
प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद एक बार फिर से शहबाज शरीफ ने कश्मीर का राग छेड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पुरानी सरकार (इमरान सरकार) कोई कार्रवाई करने में नाकाम रही थी. उन्होंने कहा कि हम भारत से अच्छे रिश्ते चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के हल के बिना ये नहीं हो सकता. हम वहां के लोगों को नहीं छोड़ सकते, हम लगातार कश्मीरी लोगों को अपना नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेंगे. शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि मेरा उन्हें मैसेज है, कश्मीरी जनता की इच्छा से इस मुद्दे का हल निकालें.
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद को पाकिस्तान का सेवक बताया है. उन्होंने कहा कि वो 'खादीम-ए-पाकिस्तान' हैं. इसका मतलब पाकिस्तान का सेवक होता है. शहबाज जब पंजाब के मुख्यमंत्री थे, तब खुद को 'खादीम-ए-पंजाब' बुलाया करते थे.
(इनपुटः कंवर नईम)
प्रधानमंत्री चुने के बाद शहबाज शरीफ ने सदन को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव से सरकार गिरी है. उन्होंने कहा कि अगर हम तरक्की करना चाहते हैं तो हमें डेडलॉक की बजाय डायलॉग पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर विदेशी साजिश वाली बात में मेरी संलिप्तता का कोई भी सबूत मिलता है तो मैं अल्लाह को गवाह मानते हुए कहता हूं कि मैं इस पद से इस्तीफा दे दूंगा.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे. नेशनल असेंबली ने उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया है. शहबाज शरीफ के समर्थन में 174 वोट पड़े. जबकि, विपक्ष में कोई उम्मीदवार ही नहीं था. इमरान की पार्टी PTI के शाह महमूद कुरैशी ने पहले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया और चुनाव न लड़ने की बात भी कही. प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ आज रात 8 बजे शपथ लेंगे. शहबाज पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री होंगे.
पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. PML-N के नेता शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है. असेंबली में शहबाज शरीफ ही एकमात्र प्रधानमंत्री के उम्मीदवार थे, क्योंकि पीटीआई के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ये कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि वो शहबाज शरीफ को प्रमुख नहीं बुला सकते.
पाकिस्तान को थोड़ी ही देर में नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा. पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है. पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है.
पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने ये भी कहा कि वो प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं लड़ेंगे. डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने भी ये कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि उनका जमीर उन्हें इसकी इजाजत नहीं देता. कासिम सूरी ने PML-N के नेता अयाज सादिक को आगे के सत्र की अध्यक्षता करने को कहा. इसके बाद अयाज सादिक अब सदन की कार्यवाही संभाल रहे हैं. पीटीआई के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है.
इनपुटः कंवर नईम
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने प्रधानमंत्री चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. इसके साथ ही इमरान की पार्टी के सभी सांसदों ने नेशनल असेंबली से इस्तीफा भी दे दिया है. सांसदों के साथ ही डिप्टी स्पीकर ने भी इस्तीफा दिया.
पाकिस्तान में इमरान खान को एक और झटका लगा है. इमरान की पार्टी PTI के सांसद आज नेशनल असेंबली से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं. इसी बीच इमरान सरकार की सहयोगी रहे ग्रांड डेमोक्रेटिक अलायंस यानी GDA ने झटका दिया है. GDA ने साफ किया कि उनकी पार्टी का कोई भी सांसद नेशनल असेंबली से इस्तीफा नहीं देगा.
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि इमरान खान कहते हैं कि सत्ता का स्रोत जनता है. इमरान खान ने देश को सिर ऊंचा करके जीना सिखाया. कुरैशी ने साथ छोड़कर जाने वाली MQM पर निशाना साधते हुए कहा कि आज MQM उन्हीं लोगों के साथ जाकर बैठ गई है, जिनके खिलाफ वो चार साल से धरना दे रही थी.
नेशनल असेंबली में इमरान सरकार में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुदमुख्तारी का रास्ता चुनता है या गुलामी का रास्ता चुनता है, ये पाकिस्तान के ऊपर है.
पाकिस्तान में संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के अपने फैसले का बचाव किया. डिप्टी स्पीकर सूरी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के पीछे विदेशी साजिश थी और हमने उसी आधार पर अपना फैसला लिया था.
3 अप्रैल को डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने ही इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. उन्होंने इसे 'विदेशी साजिश' बताकर खारिज कर दिया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को 'असंवैधानिक' बताया था.
पाकिस्तान में आज नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है. भारत के उलट पाकिस्तान की संसद में पहले प्रधानमंत्री उम्मीदवार को अपना बहुमत साबित करना होता है. बहुमत साबित होने के बाद शपथ समारोह होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री रात 8 बजे शपथ ले सकते हैं.
पाकिस्तान में संसद सत्र शुरू हो चुका है. बता दें कि डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी अध्यक्षता कर रहे हैं.
पाकिस्तान की सियासत में बदलाव हो गया है, लिहाजा आज देश को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा. बता दें कि सोमवार को विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन के सदस्यों नेशनल असेंबली में नवाज शरीफ की तस्वीरें लेकर आए.
इमरान की पार्टी PTI के सभी सांसद नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे रहे हैं. शेख राशिद ने कहा कि जबतक चुनाव नहीं होंगे, तबतक वे लोग शांत नहीं बैठेंगे. वहीं इमरान के सहयोगी फवाद चौधरी ने कहा कि PTI आजादी के लिए लड़ेगी.
संसद सत्र से पहले इमरान खान का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अगर उनको अकेले भी इस्तीफा देना पड़ा तो वह देंगे. इमरान खान ने कहा कि जिस शख्स पर 16 बिलियन और 8 बिलियन रुपये के भ्रष्टाचार के केस हैं वह पीएम बनता है तो यह देश के लिए शर्म की बात है. हम लोग नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे रहे हैं.
पाकिस्तान संसद की कार्यवाही से पहले इमरान खान पार्टी सांसदों संग मीटिंग कर रहे हैं. इसमें संसद से इस्तीफे पर विचार-विमर्श किया गया है. संसदीय दल ने इमरान खान को इस्तीफा देने की रजामंदी दे दी है.
पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चुनाव आज ही पूरा हो जाएगा. इसके बाद नए पीएम का शपथ ग्रहण आज ही रात 8 बजे होगा. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी नए पीएम को शपथ दिलाएंगे. विपक्ष की तरफ से PML पार्टी के शहबाज शरीफ पीएम पद के उम्मीदवार हैं और उनके ही जीतने के चांस हैं.
इमरान खान की पार्टी PTI की तरफ से पार्टी के नेशनल असेंबली के सदस्यों को पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि सभी सदस्य पीएम के चुनाव के वक्त सदन में मौजूद रहें.
पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व पीएम नवाज शरीफ लंदन से वापस पाकिस्तान लौट सकते हैं. कहा जा रहा है कि ईद के बाद वह पाकिस्तान लौट सकते हैं. बता दें कि शहबाज शरीफ जो कि पाकिस्तान के नए पीएम बन सकते हैं, वह नवाज के भाई हैं.
राजनीतिक संकट के बीच इमरान खान के सहयोगी पाकिस्तान नहीं छोड़ सकेंगे. फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के मुताबिक, रविवार को इमरान खान के छह करीबियों का नाम स्टॉप लिस्ट में आया है. इसमें इमरान के मुख्य सचिव आजम खान, स्पेशल असिस्टेंट शाहबाज गिल, सलाहकार शहजाद अकबर, डीजीपी पंजाब गोहर नफीस, डीजी फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (पंजाब जोन) मोहम्मद रिजवान का नाम है. इसके अलावा पीटीआई के सोशल मीडिया हेड डॉक्टर अर्सलान खालिद का भी इसमें नाम है. ये लोग बिना इजाजत विदेश नहीं जा सकते. (Geo News)
PML नेता शाहबाज शरीफ ने आज इस्लामाबाद में सहयोगी पार्टियों के नेताओं से मीटिंग की. इसमें वह MQM और BAP पार्टी के नेताओं से मिले. बता दें कि विपक्षी पार्टियों की तरफ से शाहबाज शरीफ ही पीएम उम्मीदवार हैं.
पाकिस्तान में राजनीतिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. कराची से लाहौर तक इमरान के लाखों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग है कि इमरान खान को फिर से पीएम बनाया जाए. ऐसी ही एक रैली में वहां 'चौकीदार चोर है' के नारे लगे हैं.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML) के नेता अहसान इकबाल ने नई सरकार के गठन से पहले बड़ी बात कही है. वह बोले कि नई सरकार राष्ट्रीय मुद्दों पर फैसले विपक्ष से सलाह के बाद लेगी.
पाकिस्तान में जनता का एक बड़ा तबका ऐसा है जो कि इमरान खान को ही पीएम के रूप में देखना चाहता है. फिलहाल पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में इमरान के सपोर्ट में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के प्रदर्शन जारी हैं. फिलहाल इस्लामाबाद, कराची, पेशावर, मालाकंद, मुल्तान, खेबर, झांग और क्वेटा में विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी जारी है.
शहबाज शरीफ
प्रधानमंत्री
नवीद कमर शाह
स्पीकर
बिलावल भुट्टो जरदारी
विदेश मंत्री
राणा सनाउल्लाह
आंतरिक मामलों के मंत्री
शाज़िया मुरी
सूचना मंत्री
ख्वाजा आसिफ
रक्षा मंत्री
फैसल सब्ज़वारी
बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री
मरियम औरंगजेब
प्रधानमंत्री के प्रवक्ता
आजम तदरी
कानून मंत्री
पाकिस्तान में विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इसे डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया था. इसके बाद इमरान की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी. डिप्टी स्पीकर और राष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. सुप्रीम कोर्ट न डिप्टी स्पीकर के फैसलो को खारिज कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था. इमरान फ्लोर टेस्ट में फेल हो गए.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने फैसला किया है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे. पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को राष्ट्रपति अल्वी के नेशनल असेंबली भंग करने के फैसले को बदल दिया था. अल्वी ने इमरान खान की सिफारिश पर संसद भंग कर दी थी. अल्वी ने पीटीआई के नेतृत्व के साथ सलाह करने के बाद इस्तीफा न देने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि अगर विपक्ष के नेतृत्व वाली नई सरकार राष्ट्रपति को हटाने के लिए संवैधानिक मार्ग अपनाती है तो पीटीआई मौजूदा परिस्थितियों के आधार पर फैसला लेगी.
उधर, इमरान खान की अपील पर रविवार को बड़ी संख्या में पीटीआई समर्थक विपक्ष का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरे. इमरान खान ने अपने समर्थकों को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने ट्वीट किया, स्थानीय मीर जाफरों ने अमेरिकी समर्थन के उकसावे के बाद सत्ता में आने के लिए चाल चली. पाकिस्तान की जनता ने इसका विरोध किया. उन्होंने आगे लिखा, लोगों के समर्थन और भावनाओं के प्रदर्शन के लिए सभी को धन्यवाद. इमरान ने कहा कि पाकिस्तानियों का विरोध दिखाता है कि उन्होंने इसे जोरदार तरीके से खारिज कर दिया है.
इमरान के सत्ता गंवाने के बाद अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग यानी पीएमएल-(एल) के नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए पीएम बन सकते हैं. इसके अलावा पीपीपी चीफ बिलावल भुट्टो विदेश मंत्री बन सकते हैं. बताया जा रहा है कि शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए पीएम हो सकते हैं. इसके अलावा नवीद कमर शाह स्पीकर, बिलावल भुट्टो विदेश मंत्री, राणा सनाउल्ला गृह मंत्री, शाजिया मुर्री सूचना मंत्री, ख्वाजा आसिफ रक्षा मंत्री, फैसल सुब्जवारी बंदरगाह और नौवहन मंत्री, मरयम औरंगजेब पीएम की प्रवक्ता और आजम तदार कानून मंत्री की शपथ ले सकते हैं.