Advertisement

पाकिस्तानी राष्ट्र‍पति बोले- वैलेंटाइंस डे छोड़ि‍ए, पढ़ाई कीजिए

राष्‍ट्रपति ने शुक्रवार को छात्रों की एक सभा को संबोधित करते हुए यह अपील की है. उन्होंने कहा, वैलेंटाइंस डे पश्चिमी देशों में मनाया जाता है और इसका मुस्लिम बहुल देश में कोई स्‍थान नहीं है.'

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन
स्‍वपनल सोनल
  • इस्लामाबाद,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

भारत समेत दुनियाभर में रविवार को प्रेम के पर्व 'वैलेंटाइंस डे' का सेलिब्रेशन होगा. लेकिन पाकिस्तान में इस्लामिकों ने इसका विरोध किया है. दिलचस्प बात यह है कि पड़ोसी मुल्क के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने लोगों से, खासकर युवाओं से अपील की है कि वे वैलेंटाइंस डे नहीं मनाएं और इसके बदले पढ़ाई पर ध्यान दें.

राष्‍ट्रपति ने शुक्रवार को छात्रों की एक सभा को संबोधित करते हुए यह अपील की है. उन्होंने कहा, वैलेंटाइंस डे पश्चिमी देशों में मनाया जाता है और इसका मुस्लिम बहुल देश में कोई स्‍थान नहीं है. इसका हमारी संस्‍कृति से कोई नाता नहीं है, इसलिए इसे नहीं मनाया जाना चाहिए. आपको इसकी बजाय पढ़ाई पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए.

Advertisement

सेलिब्रेशन पर बैन की भी तैयारी
दूसरी ओर, पेशावर में डिस्ट्रिक्‍ट असेंबली के सदस्‍यों ने वैलेंटाइंस डे पर बैन लगाने के लिए शुक्रवार को एकमत से एक प्रस्‍ताव पास किया. इस प्रस्‍ताव में कहा गया, 'वैलेंटाइंस डे मनाकर हमारे समाज का एक हिस्‍सा हमारे युवाओं के ऊपर पश्चिमी मूल्‍यों और संस्‍कृति को थोपना चाहता है. युवाओं के बीच अश्‍लीलता और अभद्रता फैलाने वाले इस तरह के गैरजरूरी दिन का हमारी संस्‍कृति में कोई स्‍थान नहीं है.'

हालांकि, इससे पहले यह भी खबर आई थी कि पाकिस्‍तान सरकार इस बार आधिकारिक तौर पर वैलेंटाइंस डे मनाने पर बैन लगा सकती है. पाकिस्तान में पहले भी जमात-ए-इस्लाम के समर्थक वैलेंटाइंस डे की खिलाफत करते रहे हैं. लेकिन अगर सरकार की तरफ से बैन लगाया जाता है तो ऐसा पहली बार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement