Advertisement

पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव आज, PTI उम्मीदवार अलवी रेस में सबसे आगे

हाल ही में हुए पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के चुनाव के दौरान इमरान खान की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं. अन्य छोटी पार्टियों के साथ मिलकर इमरान ने सरकार बनाई है.

डॉ. आरिफ अलवी (फाइल फोटो) डॉ. आरिफ अलवी (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए प्रधानमंत्री और सांसदों का चुनाव किया है. अब यही सांसद मिलकर आज देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे. पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मंगलवार को इसके लिए मतदान होगा.

इन चुनावों में सत्ताधारी दल तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार आरिफ अल्वी का जीतना लगभग तय बताया जा रहा है. हालांकि, उन्हें संयुक्त रूप से एकजुट हुए विपक्ष के उम्मीदवार का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति ममनून हुसैन का कार्यकाल 8 सितंबर को खत्म होना है.

Advertisement

कौन-कौन रेस में...?

इस चुनाव में बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने एतजाज अहसान को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और मुत्तहिदा मजलिस. ए. अमाल, अवामी नेशनल पार्टी, पख्तूनवा मिल्ली अवामी पार्टी और नेशनल पार्टी ने जमीयत उलमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान को प्रत्याशी बनाया है.

कैसे चुना जाता है पाकिस्तान में राष्ट्रपति?

संसद के सदस्य एक वोट देते हैं. जबकि प्रांतीय असेंबलियों के सदस्यों के मत की गणना एक जटिल प्रक्रिया के जरिए की जाती है. सभी चारों प्रांतीय असेंबलियों को उनके आकार और जनसंख्या को दरकिनार कर एकसमान वोट दिए गए हैं. देश की सबसे छोटी असेंबली बलूचिस्तान के सभी 65 सदस्यों के पास एक-एक वोट देने का अधिकार है. वहीं सबसे अधिक सदस्यों वाली पंजाब असेंबली के सदस्य के वोट को एक वोट का छठवां हिस्सा गिना जाता है.

Advertisement

कब आएंगे राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे?

पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद के लिए मतदान इस्लामाबाद में संसद भवन और लाहौर, कराची, पेशावर और क्वेटा में प्रांतीय असेंबली की इमारतों में 4 सितंबर को 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. देर शाम तक ही चुनाव के नतीजे सामने आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement