Advertisement

पाकिस्तानः इमरान खान का विपक्ष पर तंज, बोले- इन्हें समझ ही नहीं आया आखिर हुआ क्या?

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में आज नेशलन असेंबली भंग कर दी गई. इसके बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मैंने पहले ही कह दिया था कि घबराने की जरूरत नहीं है.

कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • इमरान ने बाहरी ताकतों का हाथ बताया
  • पीएम ने समर्थकों से कहा-घबराएं नहीं

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर हुआ क्या है. हालांकि मैंने अपने समर्थकों से पहले ही कह दिया था कि घबराएं नहीं. उन्होंने कहा कि इस पूरे खेल में बाहरी दखल था.

बता दें कि पाकिस्तान में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है. आज पाकिस्तान में नेशलन असेंबली भंग कर दी गई है. इस सियासी घटनाक्रम के बाद इमरान खान ने कहा कि विपक्ष को इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि उनके साथ क्या हुआ है. इमरान खान ने कहा कि मैंने कल ही कह दिया था कि घबराना नहीं है. इमरान ने कहा कि हमने जो फैसला लिया है, उससे विपक्ष घबरा गया है. साथ ही अपने समर्थकों से कहा कि चिंता न करें.

Advertisement

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अभी तक विपक्ष इस बात से बेखबर है कि आखिर हुआ क्या है. उन्होंने इस बात का अहसास नहीं है.

 
इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने पाकिस्तान के एंबेसडर ने अमेरिका के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कहा कि नो कॉन्फिडेंस मोशन की बुनियाद थी वह पूरी तरह से बाहरी थी. इसमें बाहरी देशों का दखल था. 

वहीं पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये (विपक्ष) फुंके हुए कारतूस हैं. उन्होंने कहा कि इमरान खान दोबारा चुनाव जीतकर आएंगे. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर चुनाव से डरने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इमरान इन चोरों (विपक्ष) को हराएंगे. उन्होंने कहा कि अब मार्शल लॉ के हालात नहीं हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement