Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी भारत की मिसाल, अपने देश को कोसा

लाहौर में विशेष प्रौद्योगिकी क्षेत्र, टेक्नोपोलिस परियोजना का उद्घाटन करते हुए पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया अब तकनीक की तरफ बढ़ रही है और हम इसमें तेजी से पिछड़ रहे हैं. आगे ये भी कहा कि हम हिंदुस्तान से काफी पीछे रह गए हैं.

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान
अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान
  • इमरान खान ने हिंदुस्तान को बताया आगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में भारत की मिसाल दी है. उन्होंने कहा कि हम हिंदुस्तान से काफी पीछे रह गए हैं. उन्होंने कहा कि हम सूचना प्रौद्योगिकी में तेजी से आगे बढ़ सकते थे. जिस तरफ दुनिया बहुत तेजी से जा रही है लेकिन हम काफी पीछे रह गए. हमारा पड़ोसी देश हिंदुस्तान हमसे 15-20 साल पहले सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आया और उसका आज करीब 150 अरब डॉलर का निर्यात है. जबकि 70 प्रतिशत सुधार के बाद भी पाकिस्तान का निर्यात सिर्फ 2 अरब डॉलर का ही है.

Advertisement

लाहौर में विशेष प्रौद्योगिकी क्षेत्र, टेक्नोपोलिस परियोजना का उद्घाटन करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया अब तकनीक की तरफ बढ़ रही है और हम इसमें तेजी से पिछड़ रहे हैं. देश में निर्यात बढ़ाने के लिए हमें आयात बढ़ाना होगा. कोरोना के दौरान जब दूसरी कंपनियां घाटे में थीं तो टेक्नोलॉजी कंपनियों का रेवेन्यू दोगुना हो गया. यही मुख्य कारण है कि दुनिया अब तकनीक की ओर बढ़ रही है और हम पिछड़ रहे हैं.

इमरान ने आगे कहा कि पाकिस्तान के लिए आगे भी आदर्श स्थितियां हैं, क्योंकि पाकिस्तान की 220 मिलियन की आबादी में 60% से अधिक की उम्र 30 साल से कम है और हम तेजी से विकास कर सकते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से हम अपने पड़ोसी देश भारत से पीछे रह गए हैं.

भारत ने हमसे 15, 20 साल पहले आईटी की दुनिया में कदम रखा और हमसे पहले आईटी को विकसित कर लिया और ये हमारी बदकिस्मती है कि हमने अपने देश में कभी इस पर जोर दिया ही नहीं. और जो देश निर्यात में हमसे पीछे थे, वे आज आगे बढ़ गए हैं.

Advertisement

इमरान खान ने कहा कि समृद्धि तब तक नहीं आएगी जब तक देश में धन नहीं आएगा. 40 साल पहले हमारा पड़ोसी चीन कहां था और अब कहां है. चीन ने अपने देश को लेकर 2 बड़े काम किए. पहला चीन ने योजना के तहत भ्रष्टाचार को खत्म किया और मंत्री लेवल के 450 लोगों को जेल में डाला. दूसरा काम ये किया कि 70 करोड़ लोगों को 40 साल में गरीबी से निकाल कर ऊपर ले आया. उन्होंने निर्यात पर भी ध्यान दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement