Advertisement

इमरान की पार्टी का ट्वीट- धर्म के नाम पर मारे जाते हैं हिंदुस्तानी अल्पसंख्यक

Imran Khan PTI Tweet: इससे पहले दिसंबर में भी इमरान खान ने खुलेआम कहा था कि भारत के विपरीत 'नया पाकिस्तान' में अल्पसंख्यकों को बराबर का दर्जा मिलेगा.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो-रॉयटर्स) पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो-रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भारत के बर्ताव को लेकर पाकिस्तान ने फिर निशाना साधा है. गायों के नाम पर हो रही हिंसा के मामले में भारत सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी की बराबरी की है.

ट्वीट में दोनों प्रधानमंत्रियों की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है-दो देश, दो नेता, दो दिन, दो खबर. ट्वीट में इमरान खान की छवि सेकुलर नेता की पेश करते हुए पेशावर की एक खबर दी गई है. खबर पेशावर के प्राचीन पंज तिरथ धार्मिक स्थल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने से जुड़ी है. इमरान खान के साथ पेशावर की यह खबर चस्पा की गई है जबकि नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर लिखा गया है-भारत में गाय चोरी के शक में युवक की पीट-पीट (मॉब लिंचिंग) कर हत्या.

Advertisement

मॉब लिंचिंग की यह खबर बिहार के अररिया जिले की है जहां 29 दिसंबर को मोहम्मद काबुल (55) नाम के एक शख्स को गाय चोरी के शक में 300 लोगों की भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था.

ट्वीट में दोनों नेताओं के बीच फर्क भी समझाया गया है और लिखा गया है 'प्रधानमंत्री इमरान खान इंसानियत और अल्पसंख्यक अधिकारों में भरोसा रखते हैं. इसका नमूना है करतारपुर कॉरिडोर जबकि हिंदुस्तानी अल्पसंख्यक धर्म के नाम पर मारे जाते हैं. यही फर्क है जो इमरान खान को प्रिय नेता के तौर पर पेश करता है.'

यह कोई पहला वाकया नहीं है जिसमें पाकिस्तान ने भारत की सेकुलर छवि पर सवाल उठाया है. इससे पहले दिसंबर में भी इमरान खान ने खुलेआम कहा था कि भारत के विपरीत 'नया पाकिस्तान' में अल्पसंख्यकों को बराबर का दर्जा मिलेगा.

Advertisement

भारत में अभी हाल में फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर काफी हंगामा मचा था. शाह ने कहा था कि देश में आलम यह है कि गाय की मौत को पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा था कि देश में नफरत और जुल्म का बेखौफ नाच जारी है. शाह की बात का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा, 'हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसे सुलूक किया जाता है. भारत में भी लोग बोलने लगे हैं कि अल्पसंख्यों को बराबर का दर्जा नहीं दिया जाता.'

हालांकि खान की इस बात को भारत में तीखी आलोचना झेलनी पड़ी. पार्टी लाइन से हटकर लोगों ने उनकी बातों को सिरे से नकारा. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद असदुद्दीन ओवैसी, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और यहां तक कि नसीरुद्दीन शाह भी इमरान खान को निशाने पर लेते दिखे. इमरान खान पूर्व में भारत की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को मुस्लिम विरोधी और पाकिस्तान विरोधी भी बता चुके हैं.  

     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement