Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी गिरफ्तार, इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका के बीच घर के बाहर जुटे कार्यकर्ता

इस्लामाबाद पुलिस ने फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग के सचिव उमर हमीद की शिकायत पर कल रात इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान के आवास के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक इकट्ठा हो गए.

पीटीआई नेता फवाद चौधरी गिरफ्तार पीटीआई नेता फवाद चौधरी गिरफ्तार
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पीटीआई नेता फवाद चौधरी गिरफ्तार हो गए हैं. यह दावा पीटीआई नेता फारुख हबीब ने बुधवार सुबह किया. फवाद चौधरी ऐसे वक्त पर गिरफ्तार हुए, जब पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी की अटकलें लगाई जा रही थीं. इतना ही नहीं फवाद चौधरी ने दावा किया था कि सरकार पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.

Advertisement
फवाद चौधरी

इस्लामाबाद पुलिस ने फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग के सचिव उमर हमीद की शिकायत पर कल रात इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान के आवास के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक इकट्ठा हो गए. हबीब ने फवाद चौधरी को पुलिस के वाहन में ले जाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया. हबीब ने लिखा, आयातित सरकार पागल हो गई है. 
 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फवाद चौधरी को लाहौर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने इस्लामाबाद लाया जा सकता है. उधर, पीटीआई पार्टी के नेताओं ने फवाद की गिरफ्तारी के खिलाफ शहबाज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पीटीआई नेता अली हैदर जैदी ने ट्वीट कर कहा, पाकिस्तान इन कानून तोड़ने वाले सांसदों और भ्रष्ट कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हाथों एक कानूनविहीन राज्य बन गया है. 

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इमरान खान की गिरफ्तारी की अफवाह फैल गई. इसके बाद बड़ी संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक लाहौर के जमान पार्क स्थित उनके आवास पर पहुंच गए. यहां तक की पीटीआई ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि खबरें हैं कि सरकार आज रात में इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement