Advertisement

PAK के पंजाब में लगी स्मॉग इमरजेंसी, मास्क अनिवार्य, प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों पर सख्त नियम लागू

पाकिस्तान के पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, 'पूरे पंजाब में स्मॉग आपातकाल लागू कर दिया गया है और सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छात्र और छात्राओं के लिए एक महीने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.'

Smog emergency in Pakistan (Representative Image) Smog emergency in Pakistan (Representative Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

सर्दियों में भारत से सटे पाकिस्तान के इलाकों में भी प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन जाती है लेकिन इस बार का प्रदूषण पाकिस्तान की परेशानियों में और इजाफा कर रहा है. पाकिस्तान के कई इलाकों में पराली भी जलाई जा रही है. इसको लेकर पाकिस्तान के पंजाब की सरकार ने 127 मिलियन की आबादी वाले प्रांत में "स्मॉग आपातकाल" लगा दिया है. क्योंकि प्रांतीय राजधानी दुनिया भर में सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बनी हुई है.

Advertisement

पाकिस्तान में "स्मॉग आपातकाल"

सरकार का ये निर्णय लगातार खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक के कारण लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद आया है. लाहौर उच्च न्यायालय ने शहर में तुरंत "स्मॉग आपातकाल" लगाने का आदेश दिया था. लाहौर हाई कोर्ट के न्यायाधीश शाहिद करीम ने बुधवार को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में विफलता के लिए लाहौर आयुक्त को फटकार लगाई. जज ने कहा, "स्मॉग मेरी व्यक्तिगत समस्या नहीं है, लेकिन यह हमारे बच्चों के जीवन के लिए चिंता का विषय है. आप लाहौर शहर के संरक्षक हैं. देखें कि आपने इसके साथ क्या किया है. आपको लाहौर की स्थिति पर शर्म आनी चाहिए."

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

खतरनाक वायु गुणवत्ता की स्थिति के कारण लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बना हुआ है. वैश्विक वायु गुणवत्ता निगरानी मंच www.iqair.com की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को प्रांतीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 447 तक पहुंच गया. CPCB के मुताबिक, बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

Advertisement

मास्क पहनना अनिवार्य, कंस्ट्रक्शन पर नियम लागू

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, "पूरे पंजाब में स्मॉग आपातकाल लागू कर दिया गया है और सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छात्र और छात्राओं के लिए एक महीने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.'' उन्होंने आम जनता से भी घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मकान निर्माण के दौरान धूल, रेत और मलबे पर पानी का छिड़काव नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी

मुख्यमंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि वे फसलों के अवशेष न जलायें. "बिना किसी भेदभाव के स्मॉग छोड़ने वाले वाहनों और फैक्ट्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहनी चाहिए."

भारत को ठहराया था जिम्मेदार

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नकवी ने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाहौर में स्मॉग फैलने का मुख्य कारण भारतीय पंजाब में फसलों के अवशेष जलाना है. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले को भारत के समक्ष उठाने का अनुरोध किया. इसके बाद कक्कड़ ने पंजाब सरकार को स्मॉग का मुद्दा भारत के सामने उठाने का आश्वासन दिया और उम्मीद जताई कि मामला सुलझ जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि अगली फसल रोपण के लिए जमीन तैयार करने के लिए साल के इस समय में फसल अवशेषों को जलाया जाता है. हवा में खतरनाक रूप से प्रदूषित कणों में धुआं एक प्रमुख योगदानकर्ता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement