
पाकिस्तान (Pakistan) से इमरान खान (Imran khan) की सरकार जाते ही उनके करीबियों पर एक्शन शुरू हो गया है. देर रात इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होते ही उनके प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी की गई है. साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों के फोन भी छीन लिए गए हैं.
खान की पार्टी पीटीआई ने खुद ट्वीट कर अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी की जानकारी दी है. पीटीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, बेहद परेशान करने वाली खबर, डॉ. अर्सलान खालिद मो के घर पर छापा मारा गया है और उन्होंने उसके परिवार से सभी फोन ले लिए हैं.
पार्टी की ओर से कहा गया है कि ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के आरोप में की गई है. पार्टी ने कहा कि उन्होंने कभी किसी को सोशल मीडिया पर एक शब्द तक नहीं कहा है. हालांकि अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी किस सिलसिले में की गई है इसकी कोई स्टीक जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है.
इमरान के देश छोड़ने पर लगी रोक
इसके साथ ही इमरान, फवाद चौधरी और शाह महमूद के खिलाफ भी याचिका दायर की गई है. तीनों का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) लिस्ट में डाले जाने की मांग की गई है. याचिका पर 11 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है.
इमरान खान ने बुलाई पार्टी मीटिंग
सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. मीटिंग में इमरान आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे.
देर रात गिरी इमरान खान की सरकार
बता दें कि शनिवार देर रात पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है. पीएम की कुर्सी के लिए हुए तमाम सियासी ड्रामे के बाद शनिवार रेत रात संसद में वोटिंग हुई. वोटिंग में इमरान के खिलाफ कुल 174 वोट पड़े. बहुमत के लिए 172 वोट जरूरी थे. वोटिंग के पहले स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया था.
विपक्ष ने PML-N के अयाज सादिक को नया स्पीकर चुना. उन्होंने ही वोटिंग कराई. बाद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा- मुल्क के लिए ये नई सुबह है. अवाम की दुआ कबूल हुई.
ये भी पढ़ेंः-
'बदला नहीं लेंगे...लेकिन कानून अपना काम करेगा', शहबाज के भाषण में इमरान के लिए बड़ा संदेश