Advertisement

पाकिस्तानी मंत्री बोले- एक जैसे मिजाज वाले इमरान और ट्रंप की होगी मुलाकात, अल्लाह खैर करे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस महीने (22 जुलाई) अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच होने वाली इस मुलाकात में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि  जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

पाकिस्तान के मंत्री ने प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वभाव एक जैसा बताया है. पाकिस्तान के रेलवे  मंत्री शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मिजाज एक जैसा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में इन दोनों नेताओं की मुलाकात की सफलता की दुआ है.

शेख रशीद ने कहा, अब इनकी मुलाकात होने जा रही है, अल्लाह खैर करे. पाकिस्तान के समाचार पत्र 'जंग' की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे मंत्री ने कहा कि इमरान खान राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने अमेरिका जा रहे हैं. यह पाकिस्तान के इतिहास की एक अहम मुलाकात होगी.

Advertisement

उन्होंने इस तरफ संकेत देते हुए कि दोनों नेताओं की बातचीत में कहीं कोई पेंच न फंस जाए. उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता अपने खास अंदाज  के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इनकी मुलाकात को लेकर अल्लाह खैर करे कि सब ठीक रहे.

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस महीने अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. 22 जुलाई को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाक पीएम इमरान खान का व्हाइट हाउस में स्वागत करेंगे.  दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच होने वाली इस मुलाकात में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि  जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

शेख रशीद ने पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग नवाज की नेता मरियम नवाज पर भी निशाना साधा. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी  मरियम ने हाल में वीडियो जारी कर साबित करने की कोशिश की कि उनके न्यायाधीश पर दबाव डालकर उनके पिता को सजा दिलवाई गई.

Advertisement

इस पर रशीद ने कहा कि मरियम अपनी पार्टी को तबाह करके छोड़ेंगी. इस वीडियो मामले में भी वह राजा पोरस की हथिनि साबित होंगी. उन्होंने कहा कि अदालत और फौज पर इल्जाम लगाकर टार्जन बनने की कोशिश करने वाले लोग अब टकटकी पर लटकने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement