Advertisement

पाक ने भारतीय डिप्टी हाईकमिश्नर को बुलाकर 'सीजफायर उल्लंघन' पर ऐतराज जताया

पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय डिप्टी हाईकमिश्नर को बुलाकर एलओसी पर 'बिना उकसावे के सीजफायर उल्लंघन' के दौरान एक पाक नागरिक की मौत का मसला उठाया. पाकिस्तान ने साथ ही इस घटना की जांच की मांग की.

सीजफायर उल्लंघन के मद्देनजर बढ़ी निगरानी सीजफायर उल्लंघन के मद्देनजर बढ़ी निगरानी
खुशदीप सहगल
  • इस्लामाबाद,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय डिप्टी हाईकमिश्नर को बुलाकर एलओसी पर 'बिना उकसावे के सीजफायर उल्लंघन' के दौरान एक पाक नागरिक की मौत का मसला उठाया. पाकिस्तान ने साथ ही इस घटना की जांच की मांग की.

विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने प्रेस रिलीज में दावा किया कि एलओसी के कारेला सेक्टर में बुधवार रात को भारत की ओर से 'बिना उकसावे की फायरिंग' में 28 वर्षीय अब्दुल रहमान की मौत हो गई. साथ ही इस घटना में बच्चों और महिलाओं समेत 12 लोग घायल भी होग गए. जकारिया की ओर से ये भी कहा गया कि भारतीय डिप्टी हाईकमिश्नर को डायरेक्टर जनरल (साउथ एशिया और सार्क) ने बुलाया. उनसे कहा गया कि भारतीय पक्ष को इस घटना की जांच करने के बाद उसके निष्कर्ष पाकिस्तान के साथ साझा करने चाहिए. साथ ही भारत को अपने सैनिकों को सीजफायर को इसकी भावना के अनुरूप सम्मान करने के लिए कहना चाहिए.

Advertisement

प्रेस रिलीज में ये भी कहा गया कि पिछले दो महीनों में भारत की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ने को पाकिस्तान ने अति गंभीरता के साथ लिया है.

रावलपिंडी में गुरुवार को ही पाकिस्तानी सेना ने संयुक्त राष्ट्र सेना पर्यवेक्षक ग्रुप (UNMOGIP) को भी विरोध पत्र सौंपा. इस विरोध पत्र में भारतीय सेना पर नागरिकों को निशाना बनाने और बड़ी क्षमता के मोर्टार का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement