Advertisement

पाकिस्तान में रेप का विरोध करने पर भाई ने किया बहन का मर्डर

मृतका के भाई ने दावा किया था कि वह घर से 30 मिनट के लिए बाहर निकला था जब वह लौटा तो उसने बहन का सिर दुपट्टा से बंधा हुआ देखा. पुलिस ने भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपराध की पूरी कहानी सामने आई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
भारत सिंह
  • इस्लामाबाद,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलात्कार का विरोध करने पर एक भाई ने अपनी बहन की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक मृतक किशोरी की उम्र 13 साल है

पुलिस के मुताबिक मृतका के भाई ने दावा किया वह घर से 30 मिनट के लिए बाहर निकला था जब वह लौटा तो उसने बहन का सिर दुपट्टा से बंधा हुआ देखा. पुलिस ने भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपराध की पूरी कहानी सामने आई.

Advertisement

क्वेटा के पुलिस उपमहानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि लड़की के भाई ने सोमवार को स्वीकार किया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर उसने अपनी बहन की हत्या की थी .

यह घटना क्वेटा के किल्ली इस्माइल इलाके में हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डीआईजी ने बताया के आरोपी के रक्त के नमूने को फॉरेंसिक जांच के लिए लाहौर भेजा है. पुलिस आरोपी की हिरासत के लिए उसे अदालत में पेश करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement