Advertisement

पाकिस्तान: बिजली संकट ने बढ़ाई पीएम शहबाज की टेंशन, लिया बड़ा यू-टर्न

पाकिस्तान में बिजली संकट ने पीएम शहबाज शरीफ की टेंशन बढ़ा दी है. इसके चलते पाकिस्तान सरकार ने लिया गया अपना एक फैसला पलट दिया है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (फाइल फोटो) पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • पाकिस्तान बिजली संकट से जूझ रहा है
  • तेल के दाम भी पाकिस्तान में बढ़ते जा रहे हैं

पाकिस्तान में नई सरकार को सत्ता संभाले अब काफी वक्त हो चुका है, बावजूद इसके पड़ोसी देश की दिक्कतें खत्म नहीं हो रही हैं. पाकिस्तान इस वक्त बिजली की कमी से जूझ रहा है, वहीं तेल के बढ़ते दाम ने भी परेशानी पैदा कर दी है.

इसे देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने हफ्ते के अपने काम के आधिकारिक दिनों को छह से घटाकर फिर से पांच कर दिया है. सरकार का मानना है कि इससे बिजली और तेल की खपत को कम किया जा सकता है.

Advertisement

लग रहे कई-कई घंटों के पावर कट

बता दें कि पाकिस्तान में बिजली की कमी की वजह से कई-कई घंटों के पावर कट लग रहे हैं. इस वक्त गर्मी की वजह से बिजली की डिमांड ज्यादा है तो दिक्कत हो रही है. वहीं तेल की कीमत में भी उबाल आया हुआ है. पाकिस्तनी रुपये में भी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड कमजोरी देखी गई है.

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने यह फैसला लेते हुए बताया कि पाकिस्तान इन दिनों गंभीर संकट से जूझ रहा है. इसलिए बिजली बचाने के लिए कुछ कदम उठाने होंगे.

पीएम शहबाज शरीफ ने बढ़ाए थे काम के दिन

बता दें कि पहले पाकिस्तान में काम के आधिकारिक दिन पांच ही होते थे. लेकिन जब अप्रैल में शहबाज शरीफ ने सत्ता संभाली तो उन्होंने काम के दिनों को पांच से बढ़ाकर छह कर दिया था. कहा गया था कि उत्पादकता बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

Advertisement

उत्पादकता का तो पता नहीं लेकिन इससे बिजली की खपत और तेल की खपत बढ़ गई थी. क्योंकि सभी सरकारी ऑफिस हफ्ते में छह दिन खुलने लगे थे और सभी कर्मचारियों को ऑफिस जाना होता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement