Advertisement

आतंकवाद से परेशान पाकिस्तान, PM शहबाज शरीफ ने बुलाई NSC की बैठक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई. पाकिस्तान ने लगातार हो रहे आतंकी हमलों से आजिज आकर यह बैठक बुलाई. इस दौरान वित्त मंत्री इसाक डार ने देश की आर्थिक स्थिति और उसके समक्ष चुनौतियों से सभी को अवगत कराया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

पाकिस्तान में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक हुई. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए. इस दौरान देश की आर्थिक और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई.

बैठक में देश के वित्त मंत्री इसाक डार ने देश की आर्थिक स्थिति और उसके समक्ष चुनौतियों से सभी को अवगत कराया. साथ में देश की आर्थिक रणनीति और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी गई. 

Advertisement

आतंकी चुनौतियों से निपटने पर चर्चा

खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने भी देश की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से वाकिफ कराया. देश में हाल में हुई आतंकवाद की घटनाओं के कारकों पर भी बैठक में जानकारी दी गई.

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर भी बैठक में अवगत कराया और अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर जानकारी दी. 

बता दें कि 23 दिसंबर को इस्लामाबाद में आत्मघाती विस्फोट हुआ था, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. साथ में चार पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया था कि यह विस्फोट तब हुआ जब रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक टैक्सी को रोका था. यह टैक्सी जैसे ही उनके पास पहुंची, उसमें विस्फोट हो गया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement