
पाकिस्तान के नानकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पाकिस्तान ने पूरे मामले में जांच का आदेश दिया है. पाकिस्तान के राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. भारत ने जोरशोर से इस मामले को उठाया और कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के बाद उसकी एक मुस्लिम लड़के से शादी करा दी गई. इस बीच सोशल मीडिया में लड़की की शादी का वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो में लड़की एक लड़के के बगल में बैठी दिख रही है. लड़की की पहचान जगजीत कौर के रूप में हुई है.
गौरतलब है कि अल्पसंख्यक और मानवाधिकार मुद्दों पर पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब रहा है. पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे संयुक्त राष्ट्र में भी उठाए जा चुके हैं. भारत ने पिछले महीने पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की शर्मनाक घटनाओं को लेकर पाकिस्तान के समक्ष अपनी गंभीर चिंता जताई थी. भारत ने इस संबंध में पाकिस्तान से अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा के लिए कदम उठाने को कहा था.
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा सदस्य राजकुमार धूत के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उनसे सवाल किया गया था कि क्या सरकार को पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण और उनके जबरन धर्म परिवर्तन संबंधित सूचनाओं की जानकारी है.