Advertisement

सिख लड़की का धर्म परिवर्तन: पाकिस्तान सरकार ने दिया जांच का आदेश

पाकिस्तान के राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. भारत ने जोरशोर से इस मामले को उठाया है और कार्रवाई की मांग की है.

पंजाब में सिख लड़की का धर्मांतरण (ANI) पंजाब में सिख लड़की का धर्मांतरण (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

पाकिस्तान के नानकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पाकिस्तान ने पूरे मामले में जांच का आदेश दिया है. पाकिस्तान के राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. भारत ने जोरशोर से इस मामले को उठाया और कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

पीड़ित लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के बाद उसकी एक मुस्लिम लड़के से शादी करा दी गई. इस बीच सोशल मीडिया में लड़की की शादी का वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो में लड़की एक लड़के के बगल में बैठी दिख रही है. लड़की की पहचान जगजीत कौर के रूप में हुई है.

गौरतलब है कि अल्पसंख्यक और मानवाधिकार मुद्दों पर पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब रहा है. पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे संयुक्त राष्ट्र में भी उठाए जा चुके हैं. भारत ने पिछले महीने पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की शर्मनाक घटनाओं को लेकर पाकिस्तान के समक्ष अपनी गंभीर चिंता जताई थी. भारत ने इस संबंध में पाकिस्तान से अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा के लिए कदम उठाने को कहा था.

Advertisement

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा सदस्य राजकुमार धूत के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उनसे सवाल किया गया था कि क्या सरकार को पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण और उनके जबरन धर्म परिवर्तन संबंधित सूचनाओं की जानकारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement