Advertisement

पाकिस्तान: मुफ्त आटे के लिए मची भगदड़ में अबतक 11 लोगों की मौत

कराची में मुफ्त आटा पाने के लिए शुक्रवार को लंबी-लंबी कतारें लगी थी. ऐसे में मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग बेहोश हो गए. यह घटना कराची के सिंध औद्योगिक ट्रेडिंग एस्टेट इलाके में हुई. मरने वालों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे हैं. 

मुफ्त राशन के लिए पाकिस्तान में मची भगदड़ मुफ्त राशन के लिए पाकिस्तान में मची भगदड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली किसी से छिपी हुई नहीं है. पड़ोसी देश में हालात ऐस हो गए हैं कि लोग रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. इस बीच कराची में मुफ्त राशन पाने के लिए मची भगदड़ में लोगों की मौतों ने पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया है. इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है जिनमें महिलाएं और बच्चे हैं. 

Advertisement

पाकिस्तान एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची में मुफ्त आटा पाने के लिए शुक्रवार को लंबी-लंबी कतारें लगी थी. ऐसे में मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग बेहोश हो गए. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कराची के सिंध औद्योगिक ट्रेडिंग एस्टेट इलाके में हुई. मरने वालों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे हैं. मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए रमजान महीने की शुरुआत में शहबाज शरीफ सरकार ने देशभर में मुफ्त आटा बांटने की योजना चलाई जा रही है. इन केंद्रों पर हजारों की संख्या लोग इकट्ठे हो रहे हैं. 

इस मामले में कराची पुलिस में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. 

पूर्वी पंजाब में 2 महिलाओं समेत 4 की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले हफ्ते सरकार के मुफ्त आटे वितरण कार्यक्रम के दौरान इसी तरह की भगदड़ मची थी. इस भगदड़ में चार लोगों की मौत हो गई थी. 

Advertisement

प्रांतीय सूचना मंत्री आमिर मीर ने बताया था कि पूर्वी पंजाब में वितरण स्थलों पर दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हुी. मृतकों में से दो की तबीयत पहले से ही खराब थी. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर मची भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए हैं. सीएम मोहसिन नकवी ने इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं.  

खैबर पख्तूनख्वा में एक शख्स की गई जान

इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बीते सप्ताह मची भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई थी. रिकॉर्ड्स के मुताबिक, आटा के हजारों बैग को ट्रक और वितरण केंद्रों से लूट लिया गया. प्रांत के खाद्य विभाग के खान गालिब ने कहा कि दुर्भाग्य से आटा लेने लगी भीड़ की भगदड़ और लूटने की घटना सामने आई है. प्रांत के खाद्य मंत्री फ़ज़ल इलाही ने रॉयटर्स को बताया कि 57 लाख से अधिक परिवारों को आटा उपलब्ध कराने के लिए 69.74 अमेरिकी डॉलर खर्च करने की योजना है. बता दें कि इस समय एक अमेरिकी डॉलर पाकिस्तान की करेंसी में 283.5 रुपये है. 

बता दें कि पाकिस्तान में बीते एक साल में बेसिक सामान काफी महंगा हो गया है, यहां तक कि आटे की कीमत में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए रमजान महीने की शुरुआत में शहबाज शरीफ सरकार ने देशभर में मुफ्त आटा बांटने की योजना चलाई है. इन केंद्रों पर हजारों की संख्या लोग इकठ्ठे हो रहे हैं. पूर्वी पंजाब में वितरण केंद्रों पर मची भगदड़ में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement