Advertisement

हज को लेकर पाकिस्तान का बड़ा कदम, सऊदी जाने वाले हाजियों को होगा फायदा

पाकिस्तान की सरकार ने हज 2025 के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. शुरुआत के एक हफ्ते से भी कम वक्त में सरकार को बहुत से आवेदन मिले हैं. उम्मीद है कि इस साल आवेदन की संख्या ज्यादा होगी क्योंकि पाकिस्तान की सरकार ने हाजियों के लिए फ्लाइट के किराए में कटौती की है.

पाकिस्तान में हज के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं (Photo- Reuters) पाकिस्तान में हज के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

हज 2025 के लिए पाकिस्तान ने आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. सरकारी हज स्कीम की शुरुआत के 6 दिनों में ही हज के लिए 15,844 आवेदन मिले हैं. हज यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए इस बार पाकिस्तान की सरकार ने एक उपाय भी किया है जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि हज के लिए अधिक से अधिक आवेदन आएंगे. इस बार पाकिस्तान से लगभग दो लाख पाकिस्तानी हज के लिए जाएंगे.
 
शुरुआती आवेदनों में सबसे अधिक आवेदन इस्लामाबाद (5,485 आवेदक), लाहौर (5,118 आवेदक) और कराची (3,053 आवेदक) से आए हैं.

Advertisement

पाकिस्तानियों के लिए हज जाना हुआ और भी सस्ता

पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने हज 2025 के लिए विमान का किराया भी घटा दिया है. स्थानीय मीडिया के सूत्रों के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले हर हाजी को फ्लाइट टिकट के लिए 50 डॉलर कम देना होगा. साल 2024 में हज के लिए जाने वाले हर हाजी को फ्लाइट टिकट के लिए 850 डॉलर देना पड़ा था.

पाकिस्तानी मंत्रालय ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के साथ एक समझौता कर विमान का किराया कम कराया है. इस समझौते के बाद हज के लिए जाने वालों को महज 800 डॉलर किराया देना होगा. इस छूट का लाभ 35,000 हाजी उठा सकेंगे.

पाकिस्तान की सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि बढ़ती महंगाई के दौर में आम लोग भी हज के लिए जा सकें. फ्लाइट का किराया कम होने से हाजियों पर कम बोझ पड़ेगा और जो लोग फ्लाइट के बढ़ते किराए से परेशान थे, उन्हें राहत मिलेगी.

Advertisement

हज के बहाने सऊदी अरब जाकर भीख मांगते पाकिस्तानी भिखारी

सऊदी अधिकारियों की ये भी शिकायत रही है कि पाकिस्तान के भिखारी हज सीजन में सऊदी अरब आकर भीख मांगते हैं. सऊदी की शिकायतों को देखते हुए पाकिस्तान ने हाल ही में भिखारी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी.

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन रजा नकवी ने बताया था कि करीब 4,300 भिखारियों के नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिए गए हैं यानी ये भिखारी देश छोड़कर विमान के जरिए विदेश नहीं जा सकते. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान सऊदी अरब जाने वाले भिखारियों को लेकर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपना रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement