
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के मामले में गुरुवार को वहां की सरकार को बड़ा झटका लगा. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए उन्हें रिहा कर दिया. हालांकि, उन्हें गुरुवार रात पुलिस लाइंस गेस्ट हाउस में ही रहना होगा. उनकी सुरक्षा के लिहाज से यह निर्देश दिया गया. इमरान की रिहाई को उनके समर्थकों के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान इमरान ने कहा कि उन्हें घर जाना है. इस पर कोर्ट ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि इमरान के बानी गाला वाले घर को आग के हवाले किया जा सकता है. इसलिए उन्हें यहां से सीधे गेस्ट हाउस जाना चाहिए. कोर्ट ने इमरान से उन लोगों की लिस्ट भी देने के लिए कहा, जो उनसे मिलना चाहते हैं.
दरअसल, इमरान खान की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. इस पर कोर्ट ने कहा है कि शुक्रवार को इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के सामने पेश होना पड़ेगा. कल सुबह 11 बजे हाई कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी.
इमरान की रिहाई के बाद सुप्रीम कोर्ट का एक्सक्लूसिव VIDEO
खबर से जुड़े Updates:
8.05: सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को रिहाई मिलने के बाद भी पाकिस्तान में बवाल थमता नहीं दिख रहा है. इस्लामाबाद में इमरान के समर्थकों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर फायरिंग की.
7.35: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि आपके (इमरान खान) खिलाफ हुई हिंसा की घटनाओं की अदालत निंदा करती है.
7.20: पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम न्याय कर रहे हैं, इसलिए हमारा मेरा घर जलाने के संबंध में भी बयान आ रहे हैं.
7.15: कोर्ट ने इमरान खान से उन लोगों की लिस्ट मांगी, जिनसे वह मुलाकात करना चाहते हैं.
7.10: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी को भी अदालत से गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.
7.03: सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान से कहा कि उन्हें पुलिस लाइंस गेस्ट हाउस में ठहरना चाहिए.
7.00: कोर्ट ने इमरान को परिवार से मिलने की इजाजत दी. अदालत ने कहा कि हमारे पास कलम और अल्लाह की ताकत है.
6.58: सुप्रीम कोर्ट ने अपने घर बानी गाला जाने की अनुमति मांगी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया.
6.55: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस्लामाबाद हाई कोर्ट को निर्देश देते हैं कि आवेदन की सुनवाई 11 बजे निर्धारित की जाए.
6.50: कोर्ट में इमरान खान ने कहा कि वह अपील करते हैं कि उन्हें घर जाने दिया जाए. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि आपके घर को भी जलाया जा सकता है.
6.44: इमरान ने कोर्ट से कहा कि सब कुछ अदालत और कानून के हाथ में है. हम सिर्फ देश में चुनाव चाहते हैं.
6.40: रिहाई के आदेश के बाद कोर्ट से निकलते हुए इमरान ने कहा कि मुझे लाठियों से पीटा गया. मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ.
6.35: सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को रिहा करने का आदेश दिया, लेकिन उन्हें हाई कोर्ट में कल पेश होना होगा.
6.30: सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा कि उन्हें कल हाई कोर्ट में पेश किया जाए.
5.42: इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर के कुछ हिस्सों में सेना फ्लैग मार्च कर रही है.
5.32: बम निरोधक दस्ते ने सुप्रीम कोर्ट में तलाशी ली.
5.31: रेड ज़ोन इस्लामाबाद के कार्यालयों को खाली कराया गया है. यहां दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को तुरंत कार्यालय खाली करने का निर्देश दिया गया है.
5.29: अली मुहम्मद खान और सीनेटर एजाज चौधरी को गिरफ्तार किया गया. दोनों नेता सुप्रीम कोर्ट जा रहे थे.
5.25: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कल शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.
5.20: पाकिस्तानी सेना के जवानों ने इस्लामाबाद के शहराह-ए-दस्तूर में रेड जोन में फ्लैग मार्च किया, जहां पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट, संसद और अन्य महत्वपूर्ण राज्य भवन स्थित हैं. इन जगहों पर सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है.
5.19: विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि मेरे परिवार ने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.
5.06: इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.
5.03: पुलिस इमरान को कोर्ट लेकर पहुंच चुकी है.
4.52: इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट लाया जा रहा है. पुलिस उन्हें लेकर निकल चुकी है.
4.51: इमरान की पार्टी पीटीआई ने निर्देश जारी किया है कि कोई भी कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट नहीं पहुंचेगा.
सुप्रीम कोर्ट आतंक पैदा करने वालों को बचा रहा: मरियम औरंगजेब
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरगजेब ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर अदालत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन्ना हाउस पर हमला, मंडी में तोड़फोड़, आगजनी हो रही, आर्मी हाउस को निशाना बनाया जा रहा, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट इमरान खान का पक्ष ले रहा. सुप्रीम कोर्ट देश में आतंक पैदा करने वाले इन देशवासियों को बचा रहा है. इमरान खान को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट आतंकवादी का समर्थन कर रहा है.
इमरान ने खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. PTI ने इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध घोषित करने के इस्लामाबाद हाई कोर्ट के फैसले को रद्द करने की याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी. इस याचिका में कहा गया कि हाई कोर्ट का आदेश संविधान के अनुच्छेद 10ए के खिलाफ है. याचिका में कहा गया है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट का फैसला विरोधाभासों से भरा है. SC में लगाई गई याचिका में कहा गया है- NAB के चेयरमैन द्वारा जारी वारंट अवैध हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हालात बेकाबू... मोर के बाद अब बकरियां भी चुरा ले गए इमरान समर्थक
NAB ने नोटिस जारी नहीं किया: याचिका में बोले इमरान
इमरान खान ने कोर्ट में दलील दी थी कि इस मामले से जु़ड़ी सामान्य पूछताछ कब जांच में बदल गई इसका NAB द्वारा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया. सूत्रों की मानें तो इमरान खान ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट को भी बताया कि उनकी जान को खतरा है. सर्वोच्च न्यायालय के सामने अपनी याचिका में इमरान ने अदालत से की गई अपनी गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने अपनी याचिका में यह भी अनुरोध किया है कि मामले की तत्काल सुनवाई की जाए.
किस केस में गिरफ्तार हुए इमरान?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) और पाक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद से देशभर में जमकर बवाल हो रहा है.
पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में बड़ी तादाद में इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गिरफ्तारी से सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर होना चाहिए था लेकिन पीटीआई समर्थकों ने ठीक इसके उलट सेना को निशाना बनाना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने सैन्य प्रतिष्ठानों, उनके कार्यालयों और घरों पर हमले करने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें: 4 बकरे, अपना हेलिकॉप्टर, विदेशी बैंकों में खाते... बेहद अमीर हैं इमरान खान, कुल इतनी संपत्ति
दो दिनों में 14 सरकारी इमारतें फूंकी
पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने बीते दो दिनों में पंजाब में 14 सरकारी इमारतों और 21 पुलिस वाहनों में आग लगाई है. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में कॉर्प्स कमांडर हाउस में भी जमकर तोड़फोड़ की. पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी से गुस्साए उनके समर्थक सड़कों पर जमकर बवाल कर रहे हैं. इन हिंसक झड़पों में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 300 लोग घायल हुए हैं.