Advertisement

'मुसलमान होने के नाते...', Paris Olympics में PAK तैराक के 'छोटे' कपड़ों को लेकर बवाल, भिड़े पाकिस्तानी

पाकिस्तान की तैराक जहांआरा नबी ने ओलंपिक में हिस्सा लिया जो उनके परिवार समेत देश के लिए बड़ी बात थी. भले ही वो मेडल नहीं जीत पाईं लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन की पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज तारीफ कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के कुछ पुरुष उनके कपड़ों पर कमेंट कर रहे हैं.

पाकिस्तान की तैराक जहांआरा नबी के स्विमिंग कॉस्ट्यूम पर पाकिस्तान में विवाद (Photo- jehanaranabi/ Instagram) पाकिस्तान की तैराक जहांआरा नबी के स्विमिंग कॉस्ट्यूम पर पाकिस्तान में विवाद (Photo- jehanaranabi/ Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

पाकिस्तान की तैराक जहांआरा नबी पेरिस ओलंपिक में भले ही मेडल जीतने से चूक गईं लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान के कुछ लोग अपनी दकियानूसी मानसिकता से बाज नहीं आ रहे और उनका ध्यान नबी के खेल पर नहीं बल्कि उनके कपड़ों पर है. वो इस्लाम का हवाला देते हुए नबी के स्विमिंग कॉस्टयूम पर नाराजगी जता रहे हैं.

Advertisement

20 साल की नबी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की लेकिन वो मेडल नहीं जीत पाईं. लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के सेलिब्रिटीज उनकी तारीफ कर रहे हैं.

पाकिस्तान के सिंगर, एक्टर अली जफर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'आगे बढ़ो जहांआरा नबी... पेरिस ओलंपिक 2024 में आपके शानदार प्रदर्शन पर गर्व है. सभी पैरेंट्स से कहना चाहूंगा कि अपने बच्चे को सच में खुश देखने के लिए उन्हें अपने सपने पूरे करने का हौसला दें. उनपर अपने सपने थोपने के बजाए उनके जुनून को समझें.'

पाकिस्तान के पत्रकार ओवैस तोहीद ने नबी की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा, 'उन्होंने कोई मेडल नहीं जीता लेकिन ऐसे खेलों में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए पाकिस्तान के रूढ़िवादी समाज की कई बेड़ियों को तोड़ दिया है.'

तोहीद के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के कुछ पुरुष उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि इतने कम कपड़े पहनने को कैसे सेलिब्रेट किया जा सकता है. एक यूजर ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम के लिए नबी की आलोचना की और कहा कि अरब देशों की महिला तैराकों को भी देखो जो अपनी संस्कृति के हिसाब से स्विम सूट पहने हुए हैं.
 
एक यूजर ने तोहीद को निशाना बनाते हुए लिखा, 'अगर आप सार्वजनिक रूप से इसका जश्न मना रहे हैं तो हम समझ सकते हैं कि आप अपनी निजी जिंदगी में कैसे होंगे. अगर आप नबी को बेड़ियां तोड़ने पर उसकी तारीफ कर रहे हैं तो मैं आपसे कहूंगा कि आप अपनी मां, बेटी और पत्नी की भी इसी तरह की तस्वीरें शेयर करें.'

Advertisement

वहीं, एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'जब भी महिलाएं कम कपड़े पहनती हैं, आप जैसे लोगों के लिए जश्न का कारण बन जाता है.'

पाकिस्तान के एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, 'हर क्षेत्र में महिलाओं की भागेदारी हमारे समाज के लिए बड़ा योगदान है लेकिन छोटे कपड़े पहनना हमारे लिए बहुत शर्मिंदगी की बात है और एक मुस्लिम होने के नाते इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. महिलाओं की भागीदारी जरूरी है लेकिन तभी जब वो सही ढंग के कपड़े पहने हों.'

20 साल की उम्र में जहांआरा ने किया ओलंपिक डेब्यू

जहांआरा ने पेरिस ओलंपिक में 200 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में हिस्सा लिया. उन्होंने 12 साल की उम्र में प्रोफेशनल स्विमर के रूप में अपने सफर की शुरुआत की थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था.

15 साल की उम्र में वो ट्रेनिंग के लिए थाईलैंड चली गई थीं. ओलंपिक से पहले Aaj TV को दिए एक इंटरव्यू में नबी ने बताया कि पाकिस्तान की महिला एथलीट के रूप में आलोचना उनके जीवन का हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं वो उनपर फोकस करती हैं और आलोचना को नजरअंदाज कर आगे बढ़ रही हैं.

पाकिस्तान से ओलंपिक पहुंचे बस 7 एथलीट

Advertisement

ओलंपिक में पाकिस्तान की तरफ से 18 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया है जिसमें केवल 7 एथलीट शामिल हैं. पाकिस्तान के 7 एथलीट्स के साथ 11 अधिकारी ओलंपिक के लिए पेरिस पहुंचे हैं. इतनी कम संख्या में एथलीट्स के लिए उद्घाटन समारोह के दौरान पाकिस्तान को फजीहत का भी सामना करना पड़ा.

सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम को देख एक कमेंटेटर ने कहा, 'पाकिस्तान 24 करोड़ से ज्यादा आबादी वाला देश है लेकिन ओलंपिक में केवल 7 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.'

उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान पर कमेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और पाकिस्तानियों ने इसे शर्मनाक बताया. पाकिस्तान के पत्रकार बासित सुभानी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इवेंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शर्मनाक... इसका जिम्मेदार कौन है?'

पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने भी एक्स पर लिखा, 'यह बेहद शर्मनाक है और बहुत दुखदायी भी. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement