Advertisement

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की तालिबान को सलाह, दुनिया का शक दूर करने का है सुनहरा मौका!

अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने अपनी सरकार बनाई है, कई मौकों पर पाकिस्तान की तरफ से उनके पक्ष में खुलकर बैटिंग की गई है. अब एक बार फिर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दुनिया से अपील की है कि वे तालिबान को प्रोत्साहित करें और अपनी गलती को फिर ना दोहराएं.

पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • पाकिस्तान ने फिर की तालिबान के लिए बैटिंग
  • मंत्री का बयान- तालिबान को प्रोत्साहित किया जाए

अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने अपनी सरकार बनाई है, कई मौकों पर पाकिस्तान की तरफ से उनके पक्ष में खुलकर बैटिंग की गई है. अब एक बार फिर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दुनिया से अपील की है कि वे तालिबान को प्रोत्साहित करें और अपनी गलती को फिर ना दोहराएं.

पाक ने फिर की तालिबान की पैरवी

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने "मारगल्ला डायलॉग 21" में संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि पिछले दिनों हम काबुल गए और अफ़ग़ानिस्तान की अंतरिम सरकार को अच्छे से कहा कि आपके पास दुनिया के शक को दूर करने का एक सुनहरा मौका है, अगर दुनिया कह रही है समावेशी सरकार चाहिए, अगर दुनिया कह रही है कि वूमेन राइटस को प्रोटेक्ट करना है, अगर दुनिया कह रही है कि अंतराष्ट्रीय आतंकवाद को जगह नहीं मिलनी चाहिए तो इस पर तवज्जो देना आपके फायदे में है.

वहीं इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से दुनिया को कहा गया कि सभी आगे आकर तालिबान की मदद करें, उन्हें समझाने का प्रयास करें, उन्हें बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करें. उनकी माने तो देश जो तालिबान से हमदर्दी रखते हैं वह सब एक भाषा में तालिबान से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उस इस्लाम को स्वीकार करें जिसका दृष्टिकोण व्यापक हो.

Advertisement

दुनिया को क्यों चेताया?

शाह महमूद कुरैशी ने दुनिया से अफगान लोगों की मदद करने को भी कहा, कुरैशी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गंभीर मानवीय संकट को रोकने के लिए अफगान लोगों का समर्थन जारी रखने की अपील की. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर इस समय अफगानिस्तान की मदद नहीं की गई तो फिर यहां आतंकियों का गढ़ बन सकता है. अब ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने इस अंदाज में तालिबान सरकार के प्रति अपनी नरमी दिखाई हो. पीएम से लेकर मंत्री तक, पाकिस्तान में हर किसी ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का स्वागत किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement