Advertisement

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 5 चीनी नागरिकों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक सुसाइड अटैक में पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई है. उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के शांगला में उनके काफिले पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर ने चीनी नागरिक की कार में टक्कर मार दी, जिससे वे खाई में जा गिरे.

सुसाइड अटैक में चीनी नागरिकों की मौत सुसाइड अटैक में चीनी नागरिकों की मौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक सुसाइड अटैक में पांच चीनी नागरिक मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर ने उनके काफिले को निशाना बनाया था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिले के बेशम इलाके में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया. पुलिस के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार चीनी नागरिकों के काफिले में घुसा दी.

Advertisement

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने 'पांच विदेशी इंजीनियरों और उनके ड्राइवर की मौत' की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. स्थानीय पुलिस ने बताया कि चीनी नागरिकों पर इस्लामाबाद से कोहिस्तान जाने के दौरान हमला किया गया है. हमलावर ने कथित रूप से चीनी नागरिकों की कार में टक्कर में मारी थी, जिससे वे खाई में जा गिरे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के दूसरे बड़े नेवल एयर बेस पर BLA के मजीद ब्रिगेड का अटैक, PNS Siddique पर ब्लास्ट और फायरिंग

अपने कैंप की ओर जा रहे थे चीनी नागरिक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सभी चीनी इंजीनियर दासू में अपने कैंप की ओर जा रहे थे. विशेष रूप से दासू पहले भी आतंकियों के निशाने पर रहा है, जहां 2021 में एक बड़ा हमला हुआ था. तब एक बस पर हुए अटैक में 9 चीनी नागरिकों समेत 13 लोग मारे गए थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमलावरों ने नवल एयरबेस पर हमला किया है, जिसमें एक सैनिक की भी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि यह एयरबेस चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए महत्वपूर्ण है.

Advertisement

पोर्ट को भी आतंकियों ने बनाया निशाना

पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले होते हैं. इससे पहले 20 मार्च को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने ग्वादर पोर्ट को निशाना बनाया था. पाकिस्तान इस पोर्ट को चीन की मदद से डेवलप कर रहा है, जिसका स्थानीय बलूच आबादी विरोध करती रही है. बीएलए या बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा चीनी नागरिकों को अक्सर निशाना बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Pakistan: बलूचिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने आठ हमलावर मार गिराए, ऑपरेशन जारी

बलूचिस्तान में BLA के निशाने पर चीनी

बलूचिस्तान में दशकों से स्थानीय आबादी पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रही है, लेकिन बावजूद इसके चीन ने यहां भारी मात्रा में निवेश कर रखा है. मसलन, चीन पाकिस्तान से अपने देश तक एक इकोनॉमिक कॉरिडोर बना रहा है, जिसमें ग्वादर पोर्ट समेत आसपास के इलाके का विकास किया जाना है. बलूचिस्तान का एक बड़ा हिस्सा इसी CPEC प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाके विरोध करते हैं और आए दिन हमलो को अंजाम देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement