Advertisement

आतंक पर लगाम लगाने में फिर पस्त हुआ पाकिस्तान, FATF की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा

अधिकारियों ने कहा कि FATF ने बुधवार को पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखने का फैसला किया है, क्योंकि वह लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों को पहुंचने वाली फंडिंग पर नकेल कसने में विफल रहा है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

  • अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को बड़ा झटका
  • FATF की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक और बड़ा झटका लगा है. आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा. FATF ने बुधवार को ये फैसला लिया.

अधिकारियों ने कहा कि FATF ने बुधवार को पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखने का फैसला किया है, क्योंकि वह लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों को पहुंचने वाली फंडिंग पर नकेल कसने में विफल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- तो क्या कोरोना वायरस बना पाकिस्तान में प्लेन क्रैश की वजह?

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित FATF के अधिवेशन की अध्यक्षता चीन के शियांगमिन लिऊ ने की. इस अधिवेशन में इस बात का फैसला किया जाना था कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखा जाएगा या ब्लैक लिस्ट में डाला जाएगा.

इससे पहले फरवरी माह में भी पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने में विफल रहा था. पाकिस्तान पर आरोप था कि वह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को फंड देता है. इसके बाद पाकिस्तान को जून 2020 तक का समय दिया गया था. उसे 27 प्वाइंट एक्शन प्लान पर काम करने को कहा गया था. लेकिन वह विफल रहा.

ये भी पढ़ें- इस्लामाबाद में बनेगा कृष्‍ण मंदिर, इमरान सरकार देगी 10 करोड़ रुपये

आतंकवाद को समर्थन देने के कारण एफएटीएफ ने पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट में डाल दिया था. पाकिस्तान पर आरोप था कि वह आतंकी संगठनों को फंड मुहैया कराने वाले नेटवर्क का समर्थन करता है. बाद में एफएटीएफ के दबाव के चलते पाकिस्तान ने दिखावे के लिए कुछ कदम उठाए, लेकिन वह अपनी कार्रवाई से एफएटीएफ को संतुष्ट नहीं कर पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement