Advertisement

'घर वालों से लड़कर की थी लव मैरिज...', प्रेमी संग रहने भारत आई पाकिस्तानी महिला के पति ने क्या कहा?

पाकिस्तान की एक महिला का अवैध तरीके से भारत आना चर्चा में है. सीमा नाम की पाकिस्तानी महिला भारत के सचिन के प्यार में पड़कर अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई. जब दोनों शादी करने के लिए वकील के पास गए तब पुलिस को इसका पता चल गया जिसके बाद से दोनों जेल में बंद है. अब सीमा के पति ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है.

सचिन और सीमा (Photo- Social Media) सचिन और सीमा (Photo- Social Media)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

चार बच्चों की मां पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अवैध तरीके से सीमा पार कर अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने भारत आ तो गईं लेकिन अब उन्हें अपनी जिंदगी जेल की चारदिवारी के बीच बितानी पड़ रही है. सीमा और सचिन पबजी के जरिए मिले और उन्हें प्यार हो गया जिसके बाद सीमा अपने सभी बच्चों को लेकर उनके साथ रहने आ गईं. वो लगभग एक महीने से सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही थीं लेकिन सोमवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

अब दोनों प्रेमी भारत सरकार से अपील कर रहे हैं कि उनकी शादी करा दी जाए. सीमा का कहना है कि वो भले ही भारत में मर जाएं लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगी.

इसी बीच सीमा के पति गुलाम हैदर जखरानी सामने आए हैं और उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. हैदर पिछले तीन सालों से सऊदी अरब में रहकर नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा कि उनकी पत्नी पबजी गेम के कारण बहक गई हैं. उनका कहना है कि उनके बच्चों और पत्नी को पाकिस्तान वापस भेजा जाना चाहिए.

घर मरम्मत कराने का बहाना कर बेच दिया घर

हैदर सऊदी जाने से पहले पाकिस्तान में रहकर ऑटो रिक्शा चलाते थे लेकिन गरीबी के कारण पैसा कमाने के लिए उन्होंने अपना देश छोड़ दिया.

वहां मजदूरी कर उन्होंने पैसा कमाया और अपना घर बनाने के लिए पैसा भेजा क्योंकि उनकी पत्नी बच्चों के साथ अपने पिता के घर में रह रही थीं. उनका नया घर छोटा था. सीमा ने अपने पति को बताया कि घर की मरम्मत कर उसे बड़ा बनवाना है इसलिए वो किराए के मकान में शिफ्ट हो रही है.

Advertisement

इसके बाद सीमा ने बिना किसी को बताए मकान को बेच दिया और किराए के मकान में शिफ्ट हो गई. इस दौरान हैदर की सीमा से लगातार फोन पर बातचीत होती रही लेकिन जब 9 मई की घटना के कारण पाकिस्तान में इंटरनेट बंद हुआ तब उनका संपर्क पत्नी से टूट गया और उसके बाद से ही वो अपनी पत्नी से बात नहीं कर पाए हैं.

9 मई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. उनकी रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाया और आगजनी की थी. सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया था.

हैदर और सीमा ने की थी लव मैरिज

सीमा के पति हैदर का दावा है कि घर वालों के खिलाफ जाकर उन्होंने सीमा से लव मैरिज की थी. उन्होंने बताया कि सीमा से उनकी बातचीत एक मिस्ड कॉल के जरिए शुरू हुई थी और फिर दोनों के बीच में बातचीत शुरू हो गई थी. कुछ महीने फोन पर बातचीत के बाद दोनों ने तय कर लिया था कि वो शादी करेंगे.

घर वाले शादी के खिलाफ थे इसलिए दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. बाद में सीमा के परिवार वाले मान गए थे जिसके बाद वो उनके साथ रहने कराची चली गई थीं. गुलाम हैदर का कहना है कि उन्होंने अपना नया घर अपनी पत्नी के नाम पर बनवाया था जिसे उनकी पत्नी ने बेच दिया है. उनका कहना है कि घर बेचकर वो सभी पैसे, गहने और बच्चों को अपने साथ ले गई.

Advertisement

सोशल मीडिया से पता चला कि पत्नी भारत में है

गुलाम हैदर का कहना है कि उनके और उनकी पत्नी सीमा के बीच किसी तरह का झगड़ा या विवाद नहीं था. सीमा किसी के प्यार में है, इसे लेकर उन्हें कभी शक भी नहीं हुआ.

जब 9 मई की घटना के कुछ दिनों बाद इंटरनेट बहाल हुआ और तब भी सीमा से संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने अपने साले को सीमा के घर भेजा. वहां मकान मालिक ने बताया कि सीमा अपना घर खरीदने के लिए अपने गांव चली गई है. खोजबीन करने पर उन्हें पहले तो पता चला कि सीमा दुबई चली गई हैं, फिर उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी नेपाल चली गई हैं. लेकिन फिर बाद में उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि उनकी पत्नी भारत में है और जेल में बंद हैं.

तलाक को लेकर क्या बोले गुलाम हैदर?

सीमा ने दावा किया है कि उन्होंने अपने पति को पहले ही तलाक दे दिया था लेकिन हैदर का कहना था कि उनका तलाक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वो सीमा से बेहद प्यार करते हैं और चाहते हैं कि सीमा वापस पाकिस्तान आ जाए.

सीमा के ससुर बहू का पता लगाने के लिए कराची गए जहां उन्होंने देखा कि सीमा ने घर बेच दिया और सारा सामान किराए के एक मकान में छोड़ दिया है.

Advertisement

भारत की जेल में बंद सीमा

27 साल की सीमा पर भारत में अवैध रूप से घुसने और रहने के लिए विदेशी एक्ट और भारत में प्रवेश के लिए पासपोर्ट एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. सीमा फिलहाल अपने बच्चों के साथ भारत की जेल में बंद हैं. जेल अधिकारियों ने बताया है कि सीमा के बच्चे छोटे हैं इसलिए उन्हें अपने बच्चों के साथ महिला बैरक में रखा गया है.

सचिन और उनके पिता नेत्रपाल पर धारा 120 B (आपराधिक साजिश) और एक पाकिस्तानी महिला को सीमा पार कराने और उसे भारत लाकर अपने घर में रखने के लिए धारा 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस को सीमा और सचिन के बारे में तब खबर हुई जब दोनों ने पिछले हफ्ते शादी के लिए एक वकील से संपर्क किया. वकील के जरिए पुलिस ने उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement