Advertisement

'पाकिस्तानी फौज मेरे पिता को वापस मुल्क लेकर आई', बोलीं नवाज शरीफ की बेटी मरियम

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की मुख्य आयोजक मरियम नवाज ने ननकाना साहिब में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के इकलौते ऐसे नेता हैं, जो रिकॉर्ड तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं. मरियम ने कहा था कि जिन्होंने (सेना) नवाज शरीफ को बाहर किया, वही उन्हें वापस लेकर आए हैं. 

Accompanied by daughter Maryam, former Pakistan PM Nawaz Sharif waves during a rally in Lahore after returning to the country on October 21; (Photo: Getty Images) Accompanied by daughter Maryam, former Pakistan PM Nawaz Sharif waves during a rally in Lahore after returning to the country on October 21; (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने स्वीकार किया है कि देश की ताकतवर सेना की मदद से उनके पिता ब्रिटेन से स्वदेश लौट पाए हैं.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की मुख्य आयोजक मरियम नवाज ने ननकाना साहिब में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के इकलौते ऐसे नेता हैं, जो रिकॉर्ड तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं. मरियम ने कहा था कि जिन्होंने (सेना) नवाज शरीफ को बाहर किया, वही उन्हें वापस लेकर आए हैं. 

Advertisement

मरियम ने कहा कि उन्होंने कई बार नवाज को अपदस्थ किया है. लेकिन इस बार जिन्होंने उन्हें अपदस्थ किया, वही उन्हें वापस लेकर आए हैं. नवाज शरीफ को कई बार सेना का लाडला कहा गया. हां, वह हैं लेकिन लोगों के लाडले हैं. 

ऐसा माना जा रहा है कि नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान में होने जा रहे आम चुनाव जीत सकती हैं. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि वो पाकिस्तान की सेना के लाड़ले हैं. हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ है कि शरीफ के परिवार ने यह खुलासा किया है कि उनकी (नवाज शरीफ) वतन वापसी के पीछे सेना का हाथ है. 

बता दें कि नवाज शरीफ को 2017 में और फिर 2018 में भ्रष्टाचार के दो मामलों में अयोग्य करार दिया था. उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाला गया था लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया. हालांकि, इस बीच नवंबर 2019 में वह मेडिकल आधार पर इलाज के लिए ब्रिटेन चले गए थे. 

Advertisement

वह चार सालों के स्वघोषित निर्वासन के बाद पिछले साल अक्टूबर में ही पाकिस्तान लौटे थे. इसके बाद से ही नवाज शरीफ के विरोधी उनकी वापसी के पीछे सेना का हाथ बता रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement