Advertisement

PAK सांसद की तीसरी शादी भी टूटने वाली, अब चौथी बीवी बनने के लिए तैयार ये लड़की

पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के सांसद और टीवी होस्ट आमिर लियाकत की तीसरी बीवी दानिया शाह की दोस्त एलीजे ने लियाकत से निकाह की इच्छा जताी है. एलीजे का कहना है कि वह लियाकत की चौथी बीवी बनने के लिए तैयार हैं. 

आमिर लियाकत और दानिया शाह (दाएं) और एलीजे (बाएं) आमिर लियाकत और दानिया शाह (दाएं) और एलीजे (बाएं)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • दानिया शाह की दोस्त हैं एलीजे
  • एलीजे ने लियाकत पर दानिया के आरोपों को नकारा

पाकिस्तानी सांसद और टीवी होस्ट आमिर लियाकत की तीसरी बीवी ने जब से उनसे तलाक मांगा है, एक और महिला ने लियाकत से निकाह करने की इच्छा जताई है.

यह महिला कोई और नहीं बल्कि लियाकत की तीसरी बीवी दानिया शाह की दोस्त एलीजे है. 

एलीजे का कहना है कि वह लियाकत की चौथी बीवी बनने के लिए तैयार हैं. 

उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में लियाकत पर दानिया के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि लियाकत एक धार्मिक शख्स हैं और मैं उन्हें पसंद करती हूं.

Advertisement

वह कहती हैं, मैं किसी भी हालात में आमिर लियाकत से निकाह करने के लिए तैयार हूं. 

लियाकत की तीसरी बीवी दानिया शाह ने उनसे तलाक लेने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. 

दानिया ने इस साल फरवरी में आमिर लियाकत से निकाह किया था. उन्होंने लियाकत पर घरेलू हिंसा से लेकर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है. 

दानिया और लियाकत के बीच एक दूसरे पर इल्जाम लगाने का सिलसिला जारी था. इस बीच कुछ दिन पहले लियाकत का एक न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया. दानिया पर इस वीडियो को लीक करने का आरोप लगाया जा रहा है. 

सोशल मीडिया पर लीक इस वीडियो में लियाकत को न्यूड हालत में देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बेड पर ड्रग्स भी रखे हैं.

Advertisement

इस लीक वीडियो को लेकर लियाकत अपनी तीसरी बीवी दानिया पर भड़क गए और उन पर निकाह जैसे पाक संबंध को तार-तार करने का आरोप लगाया.

लियाकत ने इसके साथ ही न्यायपालिका और फेडरल इन्वेस्टिगेशन अथॉरिटी की साइबर क्राइम विंग पर भी कोई एक्शन नहीं लेने पर सवाल उठाया. 

उन्होंने एक तरह से इस वीडियो के मॉर्फ होने की ओर इशारा भी किया. उन्होंने कहा, मॉर्फिंग एक बहुत ही लोकप्रिय तकनीक है जिसका इस्तेमाल किसी भी तरह के प्रोपेगैंडा के लिए किया जा सकता है. 

दानिया ने वीडियो लीक के आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने इंटव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने किसी की कोई वीडियो नहीं बनाई बल्कि किसी ने उन्हें यह वीडियो भेजी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement