Advertisement

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ UAE के दौरे पर, ये है एजेंडा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यूएई के दौरे पर हैं. उनका यह दौरा दो दिन का है. यूएई के इस दौरे को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान शहबाज शरीफ आर्थिक संकट से घिरे अपने देश के लिए आर्थिक मदद का अनुरोध कर सकते हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यूएई दौरे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यूएई दौरे पर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह गुरुवार को अबू धाबी पहुंच गए, जहां उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की.

शरीफ के यूएई के इस दौरे को बहुत अहम माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान वह आर्थिक संकट में फंसे अपने देश के लिए आर्थिक मदद का अनुरोध करेंगे. 

Advertisement

यूएई पहले ही पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का कर्ज देने को तैयार हो गया है. इसके साथ ही वह एक अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज भी देगा. 

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की मदद के लिए इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक आगे आया था. कर्ज की खाई से पाकिस्तान को बाहर निकालने के लिए बैंक पाकिस्तान को 4.2 अरब डॉलर की भारी भरमक रकम देने जा रहा है.

कहा जा रहा है कि इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक ग्रुप जलवायु क्लाइमेट और अन्य विकास परियोजनाओं के लिए अगले तीन सालों में यह राशि पाकिस्तान को देगा.

इससे पहले पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर ने सोमवार को सऊदी अरब दौरे पर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के तरीकों पर चर्चा हुई थी. 

Advertisement

वर्ल्ड बैंक भी मदद को आगे आया

पाकिस्तान की मदद की गुहार को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड बैंक भी मदद को आगे आया है. बैंक के दक्षिण एशिया क्षेत्र के रीजनल वाइस प्रेसिडेंट मार्टिन रेजर ने भी दो अरब डॉलर की मदद का ऐलान किया है.

इससे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले साल बाढ़ से जूझे पाकिस्तान की मदद के लिए मदद की अपील की थी.  

बता दें कि इसके अलावा भी पाकिस्तान को कई देशों और संगठनों से आर्थिक मदद मिली है, जिनमें जर्मनी, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और एशियन डेवलपमेंट बैंक शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement