
यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रूस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. इसी बीच पाकिस्तानी राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अमेरिका पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अमेरिका ने वियतनाम युद्ध से कुछ नहीं सीखा. अल्वी ने यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा है कि अमेरिका एक और जाल में फंस गया है.
पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 'South Asia: Emerging Opportunities and Challenges' पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे गलती से विश्वास हो गया था कि अमेरिका वियतनाम युद्ध से सबक सीख लेगा और किसी और जाल में नहीं फंसेगा.'
वियतनाम युद्ध में अमेरिका को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा था. 20 साल तक चले वियतनाम युद्ध में उत्तरी वियतनाम सरकार और दक्षिणी वियतनाम की सरकार आमने-सामने थी. दक्षिणी वियतनाम सरकार को अमेरिका का सैन्य और आर्थिक समर्थन हासिल था. लेकिन इस युद्ध में अमेरिका को मुंह की खानी पड़ी और वापस लौटना पड़ा था.
इसी संदर्भ में पाकिस्तानी राष्ट्रपति का बयान सामने आया है. हालांकि, सम्मेलन में बोलते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि उनका देश अमेरिका से कई क्षेत्रों में, विशेषकर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में संबंध बढ़ाने की इच्छा रखता है.
राष्ट्रपति अल्वी ने इसी के साथ ही पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए कहा कि यूरोप अपने क्षेत्र में तो युद्ध रोकने की बात करता है लेकिन वही यूरोपीय देश अफ्रीका और मध्य पूर्व के अन्य देशों में विनाश जारी रखे हुए हैं.
राष्ट्रपति अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी ध्रुवीकरण का हिस्सा नहीं बनना चाहता. उन्होंने कहा, 'किसी भी ध्रुवीकरण का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान सूचना प्रौद्योगिकी, व्यापार और क्षेत्र में शांति और विकास के लिए सभी राष्ट्रों के साथ मिलकर काम करना चाहता है.'
कश्मीर का भी मुद्दा उठाया
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों में नैतिकता पर देशों का निहित स्वार्थ हावी है. सम्मेलन में पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर का मुद्दा भी उठाया गया और राष्ट्रपति ने कहा कि हिंदुत्व विचारधारा वाली सरकार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का काम कर रही है.
राष्ट्रपति ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा, 'संयुक्त राष्ट्र द्वारा बार-बार प्रतिबद्धताओं के बावजूद, देशों के निहित स्वार्थों के कारण कश्मीर मुद्दा अभी भी अनसुलझा है.'
इमरान खान ने पुतिन से मुलाकात के दौरान भी उठाया कश्मीर मुद्दा
कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान ने भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है जिसकी जानकारी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में दी है.
इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति की गुरुवार को मुलाकात के बाद जारी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, 'प्रधानमंत्री ने भारत के जम्मू-कश्मीर में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाया और जम्मू-कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर बल दिया.'