Advertisement

भारत के स्वतंत्रता दिवस पर इस पाकिस्तानी ने क्या किया कि हर तरफ सुर्खियों में

भारत में मनाए जा रहे 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान के रबाब आर्टिस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में पाकिस्तान के मशहूर आर्टिस्ट सियाल खान ने रबाब के जरिए भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाकर सभी का मन मोह लिया है.

भारत के आजादी दिवस पर पाकिस्तानी कलाकार ने कुछ ऐसे जीता लोगों का दिल भारत के आजादी दिवस पर पाकिस्तानी कलाकार ने कुछ ऐसे जीता लोगों का दिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

भारत आज यानी 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. इस जश्न में भारत के साथ दूसरे देशों के लोग भी शामिल होकर बधाई संदेश दे रहे हैं. इन्हीं में कुछ बधाई संदेश तो ऐसे हैं, जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है. ऐसा ही एक बधाई संदेश पाकिस्तानी रबाब आर्टिस्ट सियाल खान का भी है, जिन्होंने भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाकर सबका मन मोह लिया है और नफरत से आगे बढ़कर पाकिस्तान से हिंदुस्तान के लिए प्यार का पैगाम भेजा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के रबाब आर्टिस्ट सियाल खान की वीडियो वायरल हो गई है, जिसे आजादी दिवस के खास मौके पर भारत के लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो में राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ-साथ खूबसूरत पहाड़ों के नजारे भी हैं. नीचे देखिए वीडियो.

भारतीय राष्ट्रगान की धुन को रबाब पर बजा रहे सियाल खान ने वीडियो को शेयर करते हुए एक खास संदेश भी लिखा है. सियाल खान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'सरहद पार मेरे व्यूअर्स के लिए एक तोहफा.'

खास बात है कि सियाल खान इससे पहले भी कई बार भारतीय गानों की धुन को अपने रबाब के जरिए बजाकर लोगों का दिल जीत चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने आमिर खान की फिल्म फना का भी एक गाना बजाते हुए वीडियो शेयर किया था.

Advertisement

पाकिस्तान और हिंदुस्तान की सरहदें बेशक अलग हैं, लेकिन कलाकारों के लिए आज भी दोनों देश कुछ एक जैसे ही हैं. इसी का एक बड़ा उदाहरण सियाल खान हैं, जिन्होंने भारत की आजादी का जश्न, कुछ अपने अंदाज में मनाकर सोशल मीडिया पर लोगों की तारीफें बटोर ली हैं.

लाखों लोगों ने देखा सियाल खान का वीडियो 
सियाल खान ने वीडियो को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त के मौके पर रिलीज किया था. अब तक इस वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. वीडियो पर काफी संख्या में भारतीय लोगों ने तारीफ की हैं और सियाल खान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी हैं.

सियाल खान की वीडियो को एक भारतीय यूजर ने शेयर करते हुए काफी खास बात लिखी. यूजर ने सियाल को धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में आने वाले उस दिन का इंतजार है, जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे होंगे. 

ईरान से आया बधाई संदेश भी रहा खास 
यूं तो भारत को काफी संख्या में इस्लामिक देशों ने बधाई संदेश भेजे लेकिन इनमें मित्र देश ईरान का अंदाज जरा अलग और खास रहा. ईरान की ओर से स्वतंत्रता दिवस को लेकर बधाई संदेश भेजा गया जिसमें एक छोटी बच्ची राष्ट्रगान की धुन बजाती हुई नजर आई. साथ ही वीडियो में बच्ची ने भारत को आजादी दिवस की शुभकामनाएं भी दी. 

Advertisement

इस्लामिक देशों से लगा बधाइयों का तांता
भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस्लामिक देशों से बधाइयों का तांता लगा रहा. चाहे सऊदी अरब के किंग सलमान हों या यूएई के शासक, सभी की ओर से भारत को बधाई संदेश भेजे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement