Advertisement

पाकिस्तान में गाय, बकरियों की रिश्वत क्यों मांग रहे हैं पुलिस अधिकारी

पाकिस्तानी रुपये में लगातार गिरावट की वजह से पुलिस के भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत के रूप में जानवरों को लेने का विकल्प चुन रहे हैं. कराची में ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच के लिए शख्स से दो बकरियों और एक गाय की घूस मांगी.

सांकेतिक तस्वीर (photo: wion) सांकेतिक तस्वीर (photo: wion)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST
  • पाकिस्तानी रुपये में गिरावट से रिश्वत में जानवरों की मांग
  • कराची में एक पुलिस अधिकारी ने रिश्वत में बकरी और गाय मांगी

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में रुपया लगातार निचले स्तर को छू रहा है. देश में पुलिस सेवा में भ्रष्टाचार के हालात भी बदतर होते जा रहे हैं. कराची में हाल ही में पुलिस घूसखोरी की एक घटना से यह उजागर हुआ.

पाकिस्तानी रुपये में लगातार गिरावट की वजह से पुलिस के भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत के रूप में जानवरों को लेने का विकल्प चुन रहे हैं.

Advertisement

कराची में एक शख्स से पुलिस अधिकारी को रिश्वत में दो बकरियां और एक गाय देने को कहा गया. 

कराची में एक शख्स को पुलिस अधिकारी को घूस में दो बकरी और गाय देने को कहा गया. 

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के फिरोजाबाद पुलिस थाने में तैनात पुलिस अधिकारी ने एक शख्स क मामले की जांच के लिए उससे रिश्वत मांगी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स के घर पर हाल ही में गोलियां चलाई गई थीं. उन्होंने प्रशासन को इस घटना से अवगत कराया. जिस पुलिस अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई थी. उसने उस शख्स से कहा कि अगर वह चाहता है कि मामले की जांच हो तो उसे घूस के तौर पर दो बकरी और गाय देनी होगी. 

बता दें कि शख्स ने 23 जून को यह मामला दर्ज कराया था.

Advertisement

बता दें कि नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान बुरे दौर से गुजर रहा है. भारी कर्जे की वजह से उसका मौजूदा व्यापार घाटा खस्ताहाल में है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 7.5 अरब डॉलर हो गया है.

पाकिस्तान ने 2019 और 2020 में चीन, सऊदी अरब और अंतरराष्ट्रीय कर्जदाता संगठनों से अरबों रुपये उधार लिए थे.

पाकिस्तान में खाने-पीने और ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं. पाकिस्तान की हालत श्रीलंका और घाना जैसी हो गई है. देश का आयात बढ़ने की वजह से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार समाप्त हो रहा है. देश दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement