Advertisement

'लव मैरिज' करने पर पिता ने बेटी-दामाद को भूना तो मां ने बेटी को जलाया, मेहर तरार ने खोला मोर्चा

पाकिस्तान के लाहौर में दो ऑनर किलिंग के मामले ने सबको झकझोर कर रख दिया है. पत्रकार मेहर तरार ने तो जीनत की हत्या को लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मोर्चा खोल दिया है.

18 साल की जीनत को मां ने जिंदा जला दिया 18 साल की जीनत को मां ने जिंदा जला दिया
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

पाकिस्तान के लाहौर में दो ऑनर किलिंग के मामले ने सबको झकझोर कर रख दिया है. अपने परिवार की सहमति के बिना शादी करने वाले एक पाकिस्तानी दंपति की शनिवार लाहौर में हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक 56 साल के मुहम्मद अशरफ ने अपनी बेटी सबा और उसके पति करामात अली की हत्या कर दी. इस हफ्ते पाकिस्तान में झूठी शान के लिए की गई हत्या का यह दूसरा मामला है.

Advertisement

पेट्रोल डालकर बेटी को जिंदा जलाया
इसस पहले 9 जून को लाहौर में एक लड़की को अपने पसंद के लड़के से शादी करने पर उसकी मां और भाई ने उसपर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. पुलिस ने बताया कि जीनत (18) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने जीनत को जलाने और उसकी हत्या के लिए उसकी मां परवीन को गिरफ्तार कर लिया है. जीनत की मां परवीन ने पुलिस हिरासत में बताया कि उनकी बेटी ने एक युवक के साथ भागने के बाद उससे शादी करके दुस्साहस किया था.

मेहर तरार का ट्वीट
पत्रकार मेहर तरार ने तो जीनत की हत्या को लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मोर्चा खोल दिया है. मेहर तरार ने ट्वीट में लिखा, 'इस ऑनर किलिंग की घटना से मैं आहत हूं, लड़की ने कोई गुनाह नहीं किया था, उनसे केवल अपनी मर्जी से शादी की थी. लेकिन मां से उसकी खुशी देखी नहीं गई और उसकी हत्या कर दी, जीनत को इंसाफ मिलना चाहिए'.

Advertisement

घर बुलाकर बेटी-दामाद को गोली मारी
शनिवार को दंपति की हुई हत्या मामले में पुलिस ने बताया कि शादी को लेकर परिवार की नाराजगी के बाद जब मामला थोड़ा शांत पड़ा था तो सबा और करामात लाहौर के काहना इलाके में लौटे थे. पुलिस के मुताबिक 18 साल की सबा ने 35 साल के करामात अली से करीब डेढ़ साल पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी और शुक्रवार की अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मसले को सुलझाने के लिए घर लौट आई थी.

पेशे से सुरक्षा गार्ड अशरफ ने तीखी बहस के दौरान गुस्से में आकर अपनी बेटी और दामाद पर गोलियां चला दी. यहीं नहीं, अशरफ ने अपने पड़ोसी मुहम्मद अकरम की भी हत्या कर दी क्योंकि वह उसकी बेटी की शादी का समर्थन कर रहा था. बाद में अशरफ और उसके बेटे सफदर ने आत्मसमर्पण कर दिया और हत्या करने की बात कबूल ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement