Advertisement

फिलीस्तीन के बच्चों ने पहली बार देखा इजरायल, अल-अक्सा मस्जिद में ली सेल्फी

ये बच्चे येरूशलम आकर बेहद खुश नजर आए. बच्चों ने सेल्फी लेकर येरूशलम की यादों को समेटा. येरूशलम जाने वालों में 8-14 साल की उम्र के बच्चे थे.

अल-अक्सा मस्जिद में फिलीस्तीनी बच्चे अल-अक्सा मस्जिद में फिलीस्तीनी बच्चे
जावेद अख़्तर
  • येरूशलम, इजरायल ,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

इजरायल और फिलीस्तीन में तनाव के बीच यूनाइटेड नेशंस ने एक राहत भरी पहल को अंजाम दिया है. यूएन के एक प्रोग्राम के तहत फिलीस्तीन के बच्चों को इजरायल जाकर घूमने का मौका दिया गया है.

ये बच्चे रविवार को इजरायल अधिकृत येरूशलम घूमने पहुंचे. फिलीस्तीन के गाजा पट्टी से करीब 91 बच्चे येरूशलम गए. इस दौरान बच्चे चर्च और मस्जिद में घूमने गए. ये बच्चे येरूशलम आकर बेहद खुश नजर आए. बच्चों ने सेल्फी लेकर येरूशलम की यादों को समेटा. येरूशलम जाने वालों में 8-14 साल की उम्र के बच्चे थे.

Advertisement

पहली बार गाजा पट्टी से बाहर रखा कदम

इन बच्चों में 84 ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार गाजा पट्टी से बाहर कदम रखा है. इस दौरान बच्चों ने ये भी बताया कि वो पहली गाजा पट्टी से बाहर आए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि पहली बार किसी इजरायली को देखा है.

अल-अक्सा मस्जिद भी गए बच्चे

ये तमाम बच्चे दुनिया की मशहूर मस्जिद अल-अक्सा में गए. बच्चों ने मस्जिद में नमाज भी अदा की. बता दें कि येरूशलम को लेकर फिलीस्तीन और इजरायल में हमेशा से टकराव रहा है. हाल ही में इजरायल ने अल-अक्सा मस्जिद को सभी फिलीस्तीनियों के लिए खोलने की घोषणा की थी. इससे पहले मस्जिद में 50 साल से कम उम्र के पुरुषों को जाने की इजाजत नहीं थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement