Advertisement

वेस्ट बैंक में इजरायली सेना के साथ संघर्ष में एक फिलिस्तीनी की मौत

इजरायली मीडिया का कहना है कि छापेमारी का संबंध शायद एक इजरायली की मौत से है जो एक सप्ताह पहले वेस्ट बैंक में हुई थी. 35 वर्षीय इजरायली नागरिक रजियल शेवा को अज्ञात हमलावरों ने 9 जनवरी को नाबलस में उस यहूदी बस्ती के समीप गोली मार दी गई थी जहां वह रहता था.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अधिकृत वेस्ट बैंक के उत्तरी हिस्से में इजरायली बलों के साथ संघर्ष में एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायल बल बुधवार को फिलिस्तीनी शहर जेनिन में पहुंचे और हिंसक संघर्ष हुआ. इजरायली पुलिस का कहना है कि इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं.

दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतक का नाम 22 वर्षीय अहमद जरार बताया है. फिलिस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संघर्ष जारी है. कम से कम दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

किए गए वीडियो पोस्ट

फिलिस्तीनियों द्वारा आनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में कई बख्तरबंद इजरायली वाहन शहर में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं.

वेस्ट बैंक में हुई थी मौत

इजरायली मीडिया का कहना है कि छापेमारी का संबंध शायद एक इजरायली की मौत से है जो एक सप्ताह पहले वेस्ट बैंक में हुई थी. 35 वर्षीय इजरायली नागरिक रजियल शेवा को अज्ञात हमलावरों ने 9 जनवरी को नाबलस में उस यहूदी बस्ती के समीप गोली मार दी गई थी जहां वह रहता था.

बता दें कि हाल ही में इजरायल की गैर सरकारी संगठन ‘पीस नाओ’ ने बताया था कि इजरायल अधिकारियों ने वेस्ट बैंक में मकान बनाने की अनुमति दे दी है. अधिकारियों ने अपने नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक में करीब 1100 घर बनाने की अनुमति दी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement