Advertisement

पेरिस में लागू हुए नए सड़क नियम, अब 30 की स्पीड से ही चला सकेंगे वाहन

वायु प्रदूषण और रोड एक्सीडेंट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. आम लोगों ने तो इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन स्पीड घटाने से बिजनेस क्लास नाराज़ नज़र आ रही है.

पेरिस में स्पीड लिमिट के बोर्ड भी लगाए गए (फोटो: AP) पेरिस में स्पीड लिमिट के बोर्ड भी लगाए गए (फोटो: AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • फ्रांस के पेरिस में अब स्पीड लिमिट तय की गई
  • 30 KMH की रफ्तार से चला सकेंगे वाहन

प्रदूषण को कम करने और रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए फ्रांस के पेरिस में एक अहम फैसला लिया गया है. पेरिस में अब गाड़ी की स्पीड लिमिट 30 किमी. प्रति घंटा तय कर दी गई है, यानी इससे तेज़ रफ्तार में ड्राइविंग नहीं की जा सकेगी. सोमवार से इस नियम को लागू कर दिया गया है. 

ये फैसला क्लाइमेट चेंज को देखते हुए लिया गया है, साथ ही इससे रोड एक्सीडेंट में कमी आने की बात भी कही गई है. खास बात ये है कि करीब 60 फीसदी लोगों ने इस नए फैसले का समर्थन किया है, जबकि एक्सपर्ट्स और बिजनेस क्लास की इसको लेकर अलग राय है. 

Advertisement

पेरिस की अलग-अलग सड़कों पर पहले ही अलग-अलग लिमिट तय की गई थी, लेकिन अब मेयर द्वारा ये ऐलान किया गया है कि 30 किमी. प्रति घंटा वाला नियम पूरे शहर में लागू किया जाएगा. 

लोगों से अधिक साइकिल चलाने की अपील

शहर में अब फोकस सड़कों को चौड़ा कर साइड में पेड़ लगाने और साइकिल की लेन बनाने के लिए किया जा रहा है. ताकि लोगों को साइक्लिंग के लिए प्रेरित किया जा सके. पेरिस के मेयर के मुताबिक, अभी से ही इस फैसले को इसलिए लागू किया गया है ताकि आने वाली गर्मी और छुट्टियों के सीजन में जब पेरिस में भीड़ अधिक हो, तबतक लोग इसके आदि हो जाएं. 

बता दें कि पेरिस इकलौता ऐसा शहर नहीं हैं जहां इस तरह की स्पीड लिमिट तय की गई है. स्पेन के बिलबाओ, बेल्जियम के ब्रुसेल्स समेत यूरोप के कई शहरों में इस तरह की सख्ती लागू कर दी गई है. मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन, प्रदूषण के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं. 

Advertisement

पेरिस की बिजनेस क्लास ने इसका विरोध इसलिए भी किया है, क्योंकि किसी भी तरह की डिलीवरी के लिए ये स्पीड फायदेमंद नहीं है. लोगों को सामान या खाने की डिलीवरी तय समय में चाहिए होती है, ऐसे में 30 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार नुकसानदायक होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement