Advertisement

ओलंपिक के वायरल शूटर अपनी पोज को लेकर हुए परेशान! अब करने जा रहे ये काम

पेरिस ओलंपिक से तुर्की के शार्पशूटर यूसुफ डिकेक का वीडियो वायरल हुआ था. यूसुफ ने ओलंपिक में जिस अंदाज से सिल्वर मेडल जीता, उसने लोगों का दिल जीत लिया और वो सोशल मीडिया पर छा गए. अब यूसुफ ने अपने वायरल पोज को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.

तुर्की के शार्पशूटर यूसुफ डिकेक अपना वायरल पोज देते हुए (Photo- AFP) तुर्की के शार्पशूटर यूसुफ डिकेक अपना वायरल पोज देते हुए (Photo- AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

पेरिस ओलंपिक से एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें तुर्की के पिस्टल शार्पशूटर यूसुफ डिकेक बड़े ही कूल अंदाज में अपने टारगेट पर निशाना लगाते दिखे. उनका निशाना इतना सटीक था कि उन्होंने ओलंपिक में मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीत लिया. उन्होंने जिस बेपरवाह अंदाज से शूटिंग करते हुए मेडल जीता, वो दुनिया भर में वायरल हो गया. यूसुफ ओलंपिक के अपने वायरल पोज को अब ट्रेडमार्क कराने जा रहे हैं. 

Advertisement

सोमवार को यूसुफ के कोच ने समाचार एजेंसी एएफपी से बताया कि यूसुफ ने अपने वायरल पोज को ट्रेडमार्क करने के लिए आवेदन दिया है.

उनके कोच एर्डिनक बिलगिली ने कहा कि आवेदन तुर्की पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में दिया गया है. यूसुफ अपने पोज को इसलिए ट्रेडमार्क कराना चाहते हैं क्योंकि बिना उनकी अनुमति के कई लोग इस पोज को ट्रेडमार्क कराने की कोशिश कर रहे हैं.

बिलगिली ने कहा, 'यूसुफ डिकेक को जानकारी नहीं थी और कई लोगों ने उनके पोज को अपना बता ट्रेडमार्क के लिए आवेदन कर दिया था. इसके बारे में जानकारी होने के लगभग एक हफ्ते बाद हमने आवेदन दिया है. साथ ही तुर्की पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस ने बाकी के सभी आवेदन खारिज कर दिए हैं.'

पेरिस ओलपिंक के वायरल वीडियो पर बने थे ढेरों मीम

Advertisement

यूसुफ के कूल पोज की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई थी और ढेरों मीम बने थे. कई लोगों ने यूसुफ की तुलना काल्पनिक जासूस जेम्स बॉन्ड से की थी. अरबपति टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने भी यूसुफ की तारीफ की थी.

यूसुफ ने सेव्वल इलैदा तारन के साथ मिलकर ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता जो कि मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में तुर्की का पहला मेडल है. इस जीत के बाद यूसुफ के साथी एथलीट भी उनके पोज की नकल करते दिखे.

रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ स्कोर करने के बाद ब्रिटेन के चेल्सी फुटबॉल क्लब के स्ट्राइकर निकोलस जैक्सन ने भी जश्न मनाते हुए यूसुफ के पोज की नकल की.

शूटिंग के दौरान यूसुफ की इस्तेमाल की गई चीजों की होगी बिक्री

तुर्की के समाचार चैनल TRT Haber ने बताया कि यूसुफ ने ओलंपिंक में शूटिंग के दौरान जिन चीजों का इस्तेमाल किया, उनमें से कई चीजों की ब्रिकी की जाएगी. इसमें उनकी टी-शर्ट, मग और मोबाइल फोन कवर भी शामिल हैं.

अगस्त की शुरुआत में एएफपी के साथ एक इंटरव्यू में, यूसुफ ने कहा था कि पेरिस ओलंपिक के दौरान उन्होंने जो पोज दिया वो उनका स्वाभाविक पोज था.

उन्होंने कहा, 'मैं इस पोज को अपने शरीर को अधिक स्थिर रखने, अपना संतुलन बनाए रखने के लिए करता हूं. यह पोज इससे ज्यादा कुछ नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement