Advertisement

डर्टी पॅालिटिक्‍स: यूके पार्लियामेंट में ही सांसद पी रहे शराब

युनाइटेड किगंडम (यूके) के एक सांसद के खिलाफ पार्लियामेंट के सफाई कर्मचारी ने शिकायत की है कि वर्कप्‍लेस में सांसद और उनके स्‍टॉफ की उल्‍टी साफ करनी पड़ी और यूज्‍ड कंडोम भी हटाने को कहा गया.

प्रतीकात्‍मक फोटो प्रतीकात्‍मक फोटो
श्याम सुंदर गोयल
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

सांसदों को रिसर्च और अपने अन्‍य कामों के लिए संसद में दफ्तर मिला लेकिन उसका उपयोग वे शराब पीकर उल्‍टी करने और यूज्‍ड कंडोम को वहीं फेंक कर सारे नियम कायदे की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार, यूके पार्लियामेंट में सांसद और उनका स्‍टॉफ कंडोम का यूज करते हैं. वहीं, बार में शराब पीने के बाद उल्‍टी कर देते हैं. पार्लियामेंट के एक सफाई कर्मचारी ने प्रबंधन के पास ऐसी शिकायत की.

Advertisement

अपनी शिकायत में उसने बताया कि स्‍टूडेंट के मामले में तो ऐसा समझ में आता है लेकिन एक सासंद होने के नाते वर्कप्‍लेस पर इस तरह हरकत करना एक गंभीर मामला है.

'द संडे टाइम्‍स' ने इस इश्‍यू पर लिखा है कि ये गंभीर मामला है. अब सर्विस एग्रीमेंट का कठोर प्‍लान बनाना होगा जिसमें सांसद और उनके स्‍टॉफ को वर्कप्‍लेस पर ऐसी चीजें करने से रोका जाए.

एक अन्‍य डेली अखबार 'द गार्जियन' ने लिखा है कि क्‍लीनिंग कंपनी के वर्करों ने पार्लियामेंट में 'बेकार व्‍यवहार' को सबके सामने लाकर चौंका दिया है. सांसदों को अपनी रिसर्च और अन्‍य कामों के लिए दफ्तर मिला हुआ है लेकिन वे इसका उपयोग अपनी अय्याशी के लिए कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement