Advertisement

ढाका-कोलकाता के बीच बसें बंद होने से यात्री परेशान, 45 बांग्लादेशी नागरिकों को बॉर्डर पर रोका गया

मंगलवार को कोलकाता से बांग्लादेश जा रहे कुल 45 बांग्लादेशी नागरिकों को ढाका जाने वाली बस से पेट्रापोल में उतरना पड़ा. पेट्रापोल भारत का भूमि बंदरगाह है. बस सेवाएं निलंबित होने के बाद लोगों को इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

बीएसएफ के जवान दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली में भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी पर पहरा देते हुए. बीएसएफ के जवान दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली में भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी पर पहरा देते हुए.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

बांग्लादेश में छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के देशव्यापी अशांति में तब्दील होने और तख्तापलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ गईं. इसके बाद भारत की ओर से भी रेल, फ्लाइट और बस यात्रा पर फर्क पड़ा है. भारत-बांग्लादेश के बीच चल रही सभी बस और ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. बंगाल से सटे बॉर्डर पर इसका असर भी देखने को मिला. 

Advertisement

मंगलवार को कोलकाता से बांग्लादेश जा रहे कुल 45 बांग्लादेशी नागरिकों को ढाका जाने वाली बस से पेट्रापोल में उतरना पड़ा. पेट्रापोल भारत का भूमि बंदरगाह है. बस सेवाएं निलंबित होने के बाद लोगों को इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

बता दें कि नौकरी कोटा को लेकर सड़क पर असाधारण विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़ने और भागने के लिए मजबूर होने के बाद बांग्लादेश अनिश्चितता में डूब गया है. ऐसे में दोनों देशों के बीच यात्रा करने वाले आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

इस बीच पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के सहयोग से भारत की ओर से बस सेवा संचालित करने वाली कंपनी श्यामली परिवहन के मालिक अबनी घोष ने पीटीआई को बताया कि व्यवधान और कर्फ्यू के बीच, हम दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए जब भी संभव हो सेवा चलाने का हर संभव प्रयास कर रहे थे. हम उम्मीद कर रहे थे कि आज से सेवाएं सामान्य हो जाएंगी.

Advertisement

बस से यात्रियों को उतरना पड़ा

उन्होंने बताया कि हमारी एक बस, 'सौहार्द्य', बोंगांव के पेट्रापोल में सीमा बिंदु पर पहुंची. तब हमें बताया गया कि अंतर-देशीय बस सेवाओं को अगली सूचना तक रोक दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 'सौहार्द्य' के सभी यात्री बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो इलाज के लिए कोलकाता आए थे. दोनों देशों के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय एसी वोल्वो बस 'सौहार्द्य' 45 यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. लेकिन उन्हें बीच में उतरना पड़ा. 

उन्होंने कहा, 'हम यहां से दो वोल्वो बसें संचालित करते हैं, जबकि इसी तरह की बसें बांग्लादेश सड़क परिवहन निगम (बीआरटीसी) द्वारा एक निजी ऑपरेटर के सहयोग से भी चलाई जाती हैं. बांग्लादेश से ढाका-कोलकाता बस सेवा भी आज से चालू नहीं है.

उच्चायोग ने क्या कहा?

घोष ने कहा, हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सेवाएं फिर से शुरू हों. हमें मध्य कोलकाता के होटलों और दक्षिण कोलकाता के कुछ हिस्सों में रहने वाले बांग्लादेशियों से चिंताजनक प्रश्न मिल रहे हैं. इस मामले पर बांग्लादेश उप उच्चायोग के एक अधिकारी ने कहा, 'अभी तक सेवाओं की बहाली के बारे में हमारे पास कोई अपडेट नहीं है.'

रेल यात्राएं भी प्रभावित

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, भारत और बांग्लादेश के बीच सभी ट्रेन सेवाएं भी अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दी गई हैं. रेल मंत्रालय के अनुसार, मैत्री एक्सप्रेस, बंधन एक्सप्रेस और मिताली एक्सप्रेस ने इस साल जुलाई के मध्य में अपनी आखिरी यात्राएं संचालित कीं और तब से बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण रद्द कर दी गई हैं.

Advertisement

फ्लाइट हुई चालू

इस बीच एयर इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज दिल्ली-ढाका-दिल्ली सेक्टर पर अपनी शाम की उड़ान AI237/238 संचालित करेगी. इसके अलावा, ढाका में मौजूदा स्थिति के कारण, एयर इंडिया फ्लाइट रेशेड्यूल करने पर भी यात्रियों को छूट दे रही है. एयर इंडिया ने कहा, हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे संपर्क केंद्र से 011 69329333, 011 69329999 पर संपर्क करें या हमारी वेबसाइट http://airindia.com पर जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement