Advertisement

Russian strike in Ukraine: यूक्रेन पर रूस का बड़ा मिसाइल अटैक, 13 लोगों की मौत

रूस ने यूक्रेन में बड़ा मिसाइल हमला किया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें खून से लथपथ नागरिक सड़क पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

रूस ने इमारत पर मिसाइल अटैक किया, लेकिन मलबे की जद में एक ट्राम और बस भी आ गई. रूस ने इमारत पर मिसाइल अटैक किया, लेकिन मलबे की जद में एक ट्राम और बस भी आ गई.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:09 AM IST

रूस-यूक्रेन की जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंचती जा रही है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन के जापोरिज्जिया में रूस मिसाइल अटैक के कारण 13 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 30 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement

जेलेंस्की ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें खून से लथपथ नागरिक सड़क पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए जेलेंस्की ने कहा,'रूसियों ने जापोरिज्जिया पर मिसाइल अटैक किया. यह जानबूझकर किया गया हमला है. दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है. सभी को सहायता दी जा रही है. 13 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है. मैं उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'

ताकत से खत्म हो सकती है जंग: जेलेंस्की

जेलेंस्की ने आगे कहा,'किसी शहर पर मिसाइल गिराने से ज्यादा क्रूर कुछ नहीं है. आप जानते हैं कि इससे आम नागरिकों को नुकसान पहुंचेगा. रूस पर उसके आतंक के लिए दबाव डाला जाना चाहिए. यूक्रेन में लोगों की जान की सुरक्षा का समर्थन किया जाना चाहिए. केवल ताकत के जरिए ही इस तरह के युद्ध को स्थायी शांति के साथ समाप्त किया जा सकता है.'

Advertisement

रिहायशी इलाके में दागी गईं मिसाइल

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मिसाइल अटैक से बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा और मलबे ने एक ट्राम और एक बस को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसमें यात्री सवार थे. इलाके के गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि रूस ने रिहायशी इलाके में मिसाइल दागीं.

रूस के इस ठिकाने को बनाया था निशाना

बता दें कि इस हमले से पहले यूक्रेन की सेना ने ऐलान किया था कि उन्होंने रूस के एक ईंधन भंडारण डिपो को निशाना बनाया है. इससे रूसी वायु सेना बेस को मिसाइलें प्रदान करने वाली सुविधा तबाह हो गई. यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने घोषणा की थी कि हमला रूस के सारातोव क्षेत्र में एंगेल्स के पास किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement