Advertisement

America: लॉस एंजिल्स के एक और जंगल में भड़की आग, धधक रहा 8000 एकड़ इलाका, 31 हजार लोगों का रेस्क्यू

लॉस एंजिल्स में धधक रही ये आग कास्टेइक झील के पास के इलाके में लगी है. यह क्षेत्र उत्तर पश्चिमी लॉस एंजिल्स में स्थित है. आग ने 8 हजार एकड़ यानी 3,200 हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. झील के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

लॉस एंजिल्स के जंगल में एक बार फिर आग धधक रही है. लॉस एंजिल्स के जंगल में एक बार फिर आग धधक रही है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक बार फिर आग भड़क गई है, जिसके बाद हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी है. अमेरिका के लिए यह चिंता की बात इसलिए भी है, क्योंकि हाल ही में लॉस एंजिल्स में आग लगने की दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं.

लॉस एंजिल्स में धधक रही ये आग कास्टेइक झील के पास के इलाके के जंगल में लगी है. यह क्षेत्र उत्तर पश्चिमी लॉस एंजिल्स में स्थित है. आग ने 8 हजार एकड़ यानी 3,200 हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. झील के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

उठ रहा धुएं का विशाल गुबार

बताया जा रहा है कि लॉस एंजिल्स क्षेत्र में तेज और शुष्क सांता एना हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण ही आग भड़की है. इसके कारण धुएं का विशाल गुबार उठ रहा है. आशंका है कि यह आग और ज्यादा बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले सकती है.

तुरंत इलाका खाली करने की अपील

आग जलने के बाद अपना सामान पैक कर रहे एक शख्स ने अमेरिकी मीडिया से कहा,'मैं बस यही प्रार्थना कर रहा हूं कि हमारा घर न जले.' लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट जेन्सन ने सभी लोगों से तुरंत इलाका खाली करके चले जाने का आग्रह किया है. बता दें कि इससे पहले लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग की चपेट में आने से हजारों घर तबाह हो चुके हैं. इतना ही नहीं 2 लाख लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा तो वहीं 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

2028 में होना है ओलंपिक

बता दें कि 2028 में अमेरिका के शहर लॉस एंजिल्स में खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक का आयोजन होना है. 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक ये कार्यक्रम चलेगा. लॉस एंजिल्स को अमेरिका के सिनेमा का केंद्र कहा जाता है. ऐसे में ये आयोजन कई मायनों में अहम माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement