Advertisement

ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर चिंता जता चुकीं इंदिरा नूई अब बनीं उनकी आर्थिक सलाहकार

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कभी मुखर विरोधी रहीं भारतीय मूल की इंदिरा नूई को अपनी आर्थिक सलाहकार समिति में शामिल किया है.

पेप्सिको की चेयरमैन 61 वर्षीय इंदिरा नूई का जन्म चेन्नई में हुआ था पेप्सिको की चेयरमैन 61 वर्षीय इंदिरा नूई का जन्म चेन्नई में हुआ था
सबा नाज़
  • वाशिंगटन,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कभी मुखर विरोधी रहीं भारतीय मूल की इंदिरा नूई को अपनी आर्थिक सलाहकार समिति में शामिल किया है. इस टीम पेप्सिको की चेयरमैन 61 वर्षीय नूई के अलावा स्पेस एक्स और टेस्ला के फाउंडर इलोन मस्क और ऊबर के सीईओ ट्रेविस कालानिक को भी इस 19 सदस्यीय समिति में जगह दी गई है.

अमेरिकी सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया है, 'यह फोरम राष्ट्रपति को सीधे सलाह देगा. इसमें अमेरिका के बेहतरीन बिजनेस घरानों से लोगों को चुना गया है. यह फोरम किसी भी तरह की राजनीति से प्रभावित हुए बगैर पारदर्शी तरीके से काम करेगा.'

Advertisement

ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने पर चिंता जता चुकी हैं नूई
यहां गौर करने वाली बात यह है कि चेन्नई में जन्मीं इंदिरा नूई ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने पर कहा था कि ट्रंप की जीत से उनकी बेटियां, समलैंगिक कार्यकर्ता, नौकरीपेशा और अश्वेत लोग 'गहरी चिंता' में हैं. उन्होंने कहा था, 'ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने से इन लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है.' वहीं मस्क ने भी डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा राष्ट्रपति चुनावों के दौरान कहा था कि ट्रंप वाइट हाउस में जाने के काबिल नहीं हैं.

इस वजह से ट्रंप की टीम में नूई और मस्क का चयन चौकाने वाला रहा. हालांकि ट्रंप ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा, 'अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन कंपनियां हैं और अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज सीईओ इस फोरम के आज से हिस्सा बन रहे हैं. हमारा प्रशासन व्यापार के माहौल को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के साथ मिलकर काम करेगा. सरकार निजी क्षेत्र को पूरे अमेरिका में नई नौकरियां पैदा करने में भी मदद करेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement