
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक खुफिया सूचना के आधार पर आठ आतंकवादियों को मार गिराया. हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी में फंसे दो बच्चे भी मारे गए.
पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दक्षिण वजीरिस्तान जिले के ज़ंगारा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षा बलों ने एक अभियान के दौरान आतंकवादियों को मार गिराया. इस कार्रवाई में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो जवान भी घायल हो गए. मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने आतंकियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है.
पिछले हफ्ते अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता एरिया में एक खुफिया सूचना के आधार पर छह आंतकियों को मार गिराया गया था. आतंकियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे.
एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पिछले तीन महीनों के दौरान 6,921 अभियानों में 150 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है और 1,007 आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
एक साल में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा आतंकी हमले!
ऑस्ट्रेलिया स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस की ओर से हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (Global Terrorism Index) में दक्षिण एशिया में सबसे अधिक आतंकवादी हमलों और मौतों के मामले में पाकिस्तान अफगानिस्तान से भी आगे निकल गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी घटनाओं में इजाफे की वजह से पाकिस्तान इस सूचकांक में चार पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गया है.
ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं से जुड़ी मौतों में दूसरा सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. पिछले साल की तुलना में मौतों की संख्या बढ़कर 643 हो गई है. पिछले एक दशक की तुलना में यह सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आतंकवाद से संबंधित पीड़ितों में से कम से कम 55 प्रतिशत सैन्यकर्मी थे. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा आतंकवादी हमले अफगानिस्तान से सटे बॉर्डर इलाकों में हुई है. 63 प्रतिशत हमले और 74 प्रतिशत मौतें इसी क्षेत्र में हुई हैं.