Advertisement

PAK को आतंकी देश घोषित करने वाली याचिका ने US में बनाया रिकॉर्ड, 6 लाख से ज्यादा साइन

पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने की मांग करने वाली याचिका को लेकर रिकॉर्ड बन गया. 50 हजार से ज्यादा और लोगों के दस्तखत के बाद यह अमेरिका में सबसे लोकप्रिय याचिका बन गई.

पाक को आतंकी देश घोष‍ित करने वाली याचिका पर 6  लाख से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए पाक को आतंकी देश घोष‍ित करने वाली याचिका पर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए
रोहित गुप्ता
  • वॉश‍िंगटन ,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने की मांग करने वाली याचिका को लेकर रिकॉर्ड बन गया. 50 हजार से ज्यादा और लोगों के दस्तखत के बाद यह अमेरिका में सबसे लोकप्रिय याचिका बन गई.

याचिका पर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने दस्तखत किए
‘हम लोग प्रशासन से पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश (एचआर 6069) घोषित करने की अपील करते हैं’याचिका पर 6,13,830 लोगों ने हस्ताक्षर किए, जिसे व्हाइट हाउस ने आर्काइव में दर्ज किया. याचिका पर हस्ताक्षरों की संख्या कल दोपहर तक 51,939 नए हस्ताक्षरों के साथ 6,65,769 पहुंच गई.

Advertisement

पहली बार साढ़े तीन लाख का आकंड़ा पार
ऐसा माना जा रहा है कि यह अब तक की सबसे लोकप्रिय व्हाइट हाउस याचिका बन गई है. किसी भी व्हाइट हाउस याचिका ने अभी तक 3,50,000 का आंकड़ा पार नहीं किया है. इस बारे में व्हाइट हाउस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.

व्हाहट हाउस की याचिका पर प्रतिक्रिया आना बाकी
यह संभव है कि व्हाइट हाउस द्वारा याचिका बंद किए जाने से पहले किए गए इन हस्ताक्षरों को विधिवत सत्यापन के बाद अंतिम संख्या में शामिल किया गया था. ऐसा होने पर फर्जीवाड़ा किए जाने की आशंका कम हो जाती है. याचिका ने ओबामा प्रशासन की प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए आवश्यक एक लाख की संख्या की सीमा पार की ली है. व्हाइट हाउस की ओर से इस याचिका पर निर्धारित 60 दिनों के समय में आधिकारिक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement